
Image Source : REPORTER
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में नए साल के पहले ही दिन अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है। दिनदहाड़े लूट के दौरान पति-पत्नी को गोली मारने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के सिंहपुर नहर पुल के पास की है, जहां गांव जा रहे दंपति को बदमाशों ने घेर लिया और विरोध करने पर दोनों को गोली मार दी।
अर्टिगा कार और बाइक सवारों ने घेरा
जानकारी के अनुसार, दिलीप अपनी पत्नी दिव्या के साथ बाइक से मैनपुरी से गोपालपुर गांव जा रहे थे। जैसे ही वे नगला रमन के पास बंबा पटरी पर पहुंचे, तभी एक अर्टिगा कार और दो बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। आरोप है कि बदमाशों ने पहले दंपति के साथ मारपीट की, फिर लूटपाट शुरू कर दी। इस दौरान बदमाश दिलीप से मोबाइल फोन छीनने लगे। दिलीप के विरोध करने पर बदमाशों ने उस पर गोली चला दी। इसके बाद पत्नी दिव्या को भी गोली मार दी गई।
सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर, पत्नी सदमे में
गोली चलने की आवाज से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आस-पास मौजूद लोगों ने साहस दिखाते हुए दोनों घायलों को जिला चिकित्सालय मैनपुरी पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए दोनों को सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि दिव्या घटना के बाद से काफी घबराई हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। एसपी सिटी अरुण कुमार और सीओ सिटी संतोष कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। पुलिस के अनुसार, बदमाश वारदात के बाद फरार हो गए हैं। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित कर दी गई हैं।
(रिपोर्ट- सलमान मंसूरी)




