IndiaUttar Pradesh

समाज को बांटने वाला कानून… UGC Act का बृजभूषण सिंह ने किया विरोध

समाज को बांटने वाला कानून... UGC Act का बृजभूषण सिंह ने किया विरोध

बृजभूषण शरण सिंह.

कलराज मिश्र के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता बृजभूषण शरण सिंह ने UGC (यूजीसी) के नए नियम का विरोध किया. उन्होंने कहा कि इस बांटने वाले कानून को सरकार को वापस लेना चाहिए. यह समाज को बांटने वाला कानून है. बता दें कि इस मामले में दोनों बेटों का नाम आने के बाद बृजभूषण शरण सिंह पर बोलने का भारी दबाव था.

पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट कर कहा कि पिछले कई दिनों से यूजीसी को लेकर देशभर में विवाद हो रहा है. सरकार पढ़ने वाले बच्चों के बीच में यदि सवर्ण बच्चों से कोई घटना घट जाती है तो दलित और ओबीसी बच्चों के संरक्षण के लिए यह कानून लेकर आई है.

समाज में भ्रम की स्थिति

उन्होंने कहा कि कुछ घटनाओं के आधार पर बनाए गए एक कानून ने समाज में भ्रम की स्थिति पैदा की है और इसका व्यापक विरोध हो रहा है. यह कानून के नाम पर समुदायों के बीच अविश्वास पैदा कर रहा है जोकि उचित नहीं है. अपने परिवार का एक उदाहरण देते हुए बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि सवर्ण जाति, दलित और पिछले समुदायों से बच्चे आते हैं और बिना भेदभाव खेलते हैं और यहां तक कि एक दूसरे घर जाकर खाते पीते हैं.

सनातन परंपरा की विरासत

उन्होंने कहा कि यह किसी कानून की वजह से नहीं है, बल्कि सनातन परंपरा की एक विरासत के कारण है. पंडित दीनदयाल उपाध्याय का संदर्भ देते हुए उन्होंने कहा कि सनातन संस्कृति कमजोर तबकों को ऊपर उठाने की शिक्षा देती है ना कि समाज को बांटने की.

अस्वस्थ समाजिक माहौल

उन्होंने चेताया कि ऐसा कानून भविष्य में एक अस्वस्थ समाजिक माहौल पैदा कर सकता है, जहां कुछ समुदाय के लोगों को घर में घुसने से मना किया जा सकता है. जहां अपराध करने वालों को दंड दिया जाना आवश्यक है, कानून बनाते समय संतुलन आवश्यक है.

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply