IndiaTrending

“भैया किडनैप मत करना…” चॉकलेट लेते वक्त मासूम बच्ची का सवाल देख कांप उठा इंटरनेट

“भैया किडनैप मत करना…” चॉकलेट लेते वक्त मासूम बच्ची का सवाल देख कांप उठा इंटरनेट

Viral Video Children Fear Kidnapping : सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो लोगों को भावुक कर रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कचरा उठाने वाली एक छोटी ट्रॉली में कुछ मासूम बच्चियां बैठी हैं। उनके कपड़े, माहौल और हालात साफ बताते हैं कि जिंदगी ने उन्हें बहुत जल्दी बड़ा कर दिया है।

तभी सामने खड़ा एक व्यक्ति बच्चों को चॉकलेट देने के लिए हाथ बढ़ाता है। शुरुआत में बच्चियां खुशी-खुशी अपने छोटे-छोटे हाथ आगे बढ़ाती हैं। उनके चेहरों पर चमक आ जाती है, क्योंकि उनके लिए यह चॉकलेट सिर्फ मिठास नहीं, बल्कि खुशी का एक खास पल होती है।

 

View this post on Instagram

 

भैया किडनैप तो नहीं करोगे?

लेकिन वीडियो में अचानक एक ऐसा मोड़ आता है, जो देखने वालों का दिल झकझोर देता है। ट्रॉली में खड़ी एक छोटी बच्ची अचानक सवाल करती है- “चॉकलेट में कुछ मिलाया तो नहीं है?” यह सवाल सुनते ही माहौल बदल जाता है।

इसके बाद वही बच्ची डरी हुई आवाज में कहती है- “कहीं आप हमें चॉकलेट खिलाकर किडनैप तो नहीं करोगे?” यह डर किसी शरारती बच्चे का नहीं, बल्कि जिंदगी से मिला हुआ डर लगता है। फिर बच्ची रोते हुए हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाती है- “भैया प्लीज, किडनैप मत करना।” यह पल वीडियो का सबसे भारी और दर्दनाक हिस्सा बन जाता है।

यह वीडियो समाज को आईना दिखाता है

चॉकलेट देने वाला व्यक्ति तुरंत उसे भरोसा दिलाता है कि वह ऐसा कुछ नहीं करेगा। इसके बाद बच्चियां चॉकलेट ले लेती हैं और थोड़ी देर के लिए खुश भी हो जाती हैं। उनकी मुस्कान लौट आती है, लेकिन उस बच्ची की आंखों में डर अब भी साफ दिखता है।

सिर्फ गरीबी की कहानी नहीं कहता, बल्कि उस भरोसे की कमी को दिखाता है, जो इन बच्चों के बचपन से छिन चुका है। इतनी छोटी उम्र में किडनैप होने का डर यह सवाल खड़ा करता है कि आखिर कौन-सी परिस्थितियां एक बच्ची को इतना सतर्क और डरा हुआ बना देती हैं। यह दिखाता है और सोचने पर मजबूर करता है।

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply