CrimeIndia

जमीन बेचने के विवाद में भाई-भाई बने दुश्मन, सूरजपुर में एक की मौत, तीन गंभीर घायल

 

सूरजपुर :जिले के ग्राम पंचायत पटना में जमीन से जुड़े पुराने विवाद ने मंगलवार को हिंसक रूप ले लिया, जिसमें एक सगे भाई की जान चली गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है.बताया जा रहा है कि लंबे समय से दो भाइयों के बीच जमीन बिक्री को लेकर तनाव बना हुआ था, जो अचानक खूनी संघर्ष में बदल गया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जमीन को बेचने को लेकर एक पक्ष द्वारा आपत्ति दर्ज कराए जाने के बाद दोनों पक्षों में तीखी नोकझोंक शुरू हुई.विवाद इतना बढ़ गया कि बात हाथापाई से होते हुए जानलेवा हमले तक पहुंच गई. इस झड़प में आनंद सिंह को गंभीर चोटें आईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

इस हिंसक घटना में श्रीमती बसंती को भी गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें तत्काल जिला चिकित्सालय सूरजपुर में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है. वहीं, चित्रांग सिंह और भोले सिंह की हालत अत्यंत नाजुक बताई जा रही है.दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल अम्बिकापुर रेफर किया गया है.

चिकित्सकों के अनुसार घायलों की स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है.घटना की सूचना मिलते ही प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मरावी जिला चिकित्सालय सूरजपुर पहुंचे और घायलों से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली.इस दौरान उनके साथ भाजपा जिला अध्यक्ष मुरली मनोहर सोनी, जिला महामंत्री शशिकांत गर्ग, जिला कोषाध्यक्ष संदीप अग्रवाल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि राजलाल राजवाड़े, धर्मवीर सोनी, नीरज कुमार गुप्ता, पवन साहू सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.

विधायक भूलन सिंह मरावी ने मृतक आनंद सिंह के परिजनों से भेंट कर गहरी संवेदना व्यक्त की और इस दुखद घटना पर शोक जताया.उन्होंने चिकित्सकों को निर्देश दिए कि सभी घायलों को बिना किसी लापरवाही के त्वरित और समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए.साथ ही उन्होंने प्रशासन और पुलिस अधिकारियों से मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा.
इधर, घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर हालात को नियंत्रित करने में जुट गई है.पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है.प्रारंभिक जांच में जमीन विवाद को ही घटना का मुख्य कारण माना जा रहा है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है.

गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है.प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.जमीन जैसे पारिवारिक विवादों में बढ़ती हिंसा ने एक बार फिर समाज के सामने गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply