Chomu Bulldozer Action: जयपुर के चौमूं में अवैध निर्माण के खिलाफ प्रशासन ने तगड़ा एक्शन लिया है. प्रशासन अवैध निर्माण को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया है. साथ ही 3 कॉम्पलेक्स को सील भी कर दिया. यह कार्रवाई 25 दिसंबर की रात को मस्जिद के बाहर रेलिंग लगाने के विवाद में हुई पत्थरबाजी की घटना के बाद की गई है. इस घटना में पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे. अब प्रशासन ने ऑपरेशन क्लीन के तहत अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया है. मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती भी की गई है.
कार्रवाई से पहले 3 बार दिए थे नोटिस
जानकारी के अनुसार, बुलडोजर कार्रवाई से पहले प्रशासन ने 24 अवैध निर्माणों को 3 बार नोटिस जारी कर 31 दिसंबर तक की समय-सीमा दी थी, लेकिन किसी भी संचालक ने नोटिस का जवाब नहीं दिया. इसके बाद नगर परिषद ने सड़क सीमा में अतिक्रमण कर बनाई गई अवैध मीट दुकानों पर कार्रवाई की. इसके साथ ही अवैध मीट/नॉनवेज दुकानों और सड़क पर बने अवैध रैंप हटाने के लिए 3 दिन का अंतिम अल्टीमेटम भी जारी किया. नोटिस में साफ तौर पर कहा गया है कि यदि अतिक्रमण स्वयं नहीं हटाया गया, तो ध्वस्तीकरण का पूरा खर्च संबंधित संचालकों से वसूला जाएगा।
‘राजस्थान में शांति, सुरक्षा और सुशासन से समझौता नहीं होगा’
चौमूं में अवैध निर्माण पर कार्रवाई को लेकर डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को सख़्त संदेश! चौमूं में उपद्रव फैलाकर शांति भंग करने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध प्रदेश की भजनलाल सरकार द्वारा की गई बुलडोज़र कार्यवाही यह स्पष्ट करती है कि कानून से ऊपर कोई नहीं है. राजस्थान में शांति, सुरक्षा और सुशासन से समझौता नहीं होगा. उपद्रव, हिंसा और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों पर तत्काल व कठोर कार्रवाई सरकार की दृढ़ प्रतिबद्धता है.




