CrimeIndia

दिल्ली में युवक को गोलियों से भूना, खोपड़ी के आरपार हुई बुलेट, परिवार ने पुलिस पर उठाए सवाल

दिल्ली में युवक को गोलियों से भूना, खोपड़ी के आरपार हुई बुलेट, परिवार ने पुलिस पर उठाए सवाल

Delhi Murder Case: देश की राजधानी दिल्ली में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है। दो दिन पहले दिनदहाड़े एक शख्स की चाकू गोदकर हत्या के बाद अब एक और सनसनीखेज हत्याकांड सामने आया है। दिल्ली के शाहदरा इलाके के मौजपुर में देर रात 24 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान फैजान उर्फ फज्जी के रूप में हुई है। यह वारदात शुक्रवार रात करीब 11:28 बजे की बताई जा रही है।

इस जघन्य हत्या के बाद मृतक के भाई ने दिल्ली पुलिस की कार्रवाई पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। फैजान के भाई सलमान ने न्यूज एजेंसी से बातचीत में पुलिस के दावों पर नाराजगी जताई। सलमान का कहना है कि उनके भाई को तीन गोलियां मारी गईं, जबकि पुलिस केवल दो राउंड फायर होने की बात कह रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि हमलावरों ने फायरिंग के दौरान पूरी दो मैगजीन खाली कर दीं।

छाती में दो गोलियां

सलमान ने बताया कि एक गोली फैजान के सिर में लगी जो आर-पार हो गई, जबकि दो गोलियां उसकी छाती में लगी थीं। उन्होंने यह भी आशंका जताई कि फैजान पर चाकू से हमला किया गया था, क्योंकि उसके हाथों पर कट के निशान मिले हैं। रोते हुए सलमान ने कहा कि उनके भाई ने हमलावरों से बचने की पूरी कोशिश की होगी।

सलमान के मुताबिक फैजान महज 24 साल का था और बेहद सीधा-सादा इंसान था। उसने एक लोन लिया था, जिसे वह समय पर चुका नहीं सका। इसी को लेकर आरोपी बाप-बेटे उनके घर आए थे और झगड़ा किया था।

आरोपी बाप-बेटे पर सख्त कार्रवाई की मांग

सलमान ने बताया कि धमकियों के बाद उन्होंने के भजनपुरा थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। अब वह सिर्फ इंसाफ की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि आरोपी बाप-बेटे दोनों को जल्द गिरफ्तार किया जाए और उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो।

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply