CrimeIndia

जली लाश, खून के निशान… 24 घंटे बाद भी खाली हाथ पुलिस, जसवंतनगर में आक्रोश

जसवंतनगर :  जसवंतनगर थाना क्षेत्र के ग्राम निलोई में बुज़ुर्ग की संदिग्ध हत्या और शव जलाए जाने की घटना को 24 घंटे से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन अब तक पुलिस आरोपी तक नहीं पहुंच सकी है.जली हुई हालत में मिले शव और घटनास्थल पर मिले खून के निशानों के बावजूद मामले में कोई ठोस सुराग सामने नहीं आ पाया है.

गौरतलब है कि खेतों पर बनी कोठरी में 70 वर्षीय मुन्नालाल पुत्र लालराम का शव जली अवस्था में मिला था.प्रारंभिक जांच में हत्या के बाद शव जलाकर साक्ष्य मिटाने की आशंका जताई गई थी.मौके से मिले खून के निशानों ने इस संदेह को और गहरा कर दिया, लेकिन 24 घंटे बीतने के बाद भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

पुलिस ने घटनास्थल से फॉरेंसिक साक्ष्य एकत्र किए हैं और मृतक के परिजनों व ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है.हालांकि अब तक न तो किसी संदिग्ध की पहचान हो सकी है और न ही किसी की गिरफ्तारी हुई सक.

घटना के बाद से गांव में भय और आक्रोश का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि इतनी गंभीर घटना के बावजूद आरोपी का न पकड़ा जाना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहा है.लोग जल्द खुलासे की मांग कर रहे हैं.

थाना प्रभारी कमल भाटी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है, लेकिन 24 घंटे बाद भी मामला रहस्य बना हुआ है.

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply