CrimeIndia

ताला तोड़कर सोने–चांदी पर हाथ साफ! औरंगाबाद में चोरों की दबंगई चरम पर

औरंगाबाद : अज्ञात चोरों ने बंद एक घर को निशाना बनाकर लाखों रूपये की संपत्ति पर हाथ साफ़ कर लिया. मामला मदनपुर थाना क्षेत्र के दशवतखाप का है. दरअसल, गुरुवार की रात में ताला लगे एक घर की कुंडी काट कर वारदात को अंजाम दिया.

घटना की जानकारी मिलते ही एएसआई अजय पासवान दल बल के साथ पहुंचे और मामले का जायजा लिया. विदित हो कि इन दिनों चोरों के आतंक से लोग सहमे हुए है. पहले चोर घरों की रेकी कर रहे है. इस दौरान जो गृह स्वामी शादी-विवाह या अन्य कामों से घर के बाहर जा रहे है, अवसर मिलते ही अपने मंसूबों को अंजाम दे जा रहे है.

इस घटना को लेकर उस गांव निवासी राम प्रवेश सिंह ने बताया कि वे विगत एक सप्ताह से पत्नी की इलाज के लिए दिल्ली गए हुए है. देर रात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. इस घटना में चोर सोने-चांदी की ज़ेवर व नकद रूपये ले भागे। हालांकि चोरी गई संपत्ति का अब तक स्पष्ट आकलन नहीं है.

पीड़ित को दिल्ली से वापस लौटने पर ही सहज अंदाज़ा लगाया जा सकता है. घटना की जानकारी पड़ोसियों से मिली है. विदित हो कि एक सप्ताह पूर्व इसी गांव में बंद पड़े रामजी यादव, मोहन सिंह एवं देवकुमार सिंह के घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने लाखों की नकदी तथा आभूषण की चोरी कर ली थी.

इधर , पुलिस ने मामले में कारवाई की भी नहीं – चोरों ने पुनः वारदात को अंजाम दिया है. एसआई सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. हालांकि गृहस्वामी द्वारा अब तक मामले में कोई आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply