औरंगाबाद : पुलिस ने सोशल मीडिया में वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए प्रेस विज्ञप्ति जारी की है. वायरल वीडियो में एक व्यक्ति द्वारा बताया जा रहा है कि संडा पंचायत के मुखिया गुलाम सरवर ने गाली-गलौज करते हुए जान मारने की धमकी दी और उसके कार को जला दिया.
वायरल विडियो में दिखने वाले व्यक्ति की पहचान संडा गांव निवासी इरफान अंसारी के रूप में हुई है. मामले में इरफान की मां सलेहा खातून उर्फ रजिया बानो ने कुछ माह पूर्व कुटुंबा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. आवेदन में उन्होंने जिक्र किया है कि संडा पंचायत के मुखिया गुलाम सरवर, अंबा थाना क्षेत्र के मंसारा गांव निवासी इबरार अंसारी और समीर अंसारी ने 20 अक्टूबर 2025 को मेरे घर आकर धमकी दिया कि तुमको बर्बाद कर देंगे.
तुम लोगों को जान से हाथ धोना पड़ेगा, देखेंगे हम लोगों को कौन क्या कर लेगा. इसके बाद 21 अक्टूबर 2025 की रात्रि दो – तीन बजे के बीच इन लोगों ने मेरे घर के बाहर खड़ी इनोवा कार को आग के हवाले कर दिया और जोर-जोर से चिल्लाते हुए कह रहे थे कि देख लो हमसे टकराने का अंजाम क्या होता है. उन्होंने बताया कि इस घटना से पूरे परिवार में दहशत का माहौल है। उन पर जान माल का खतरा बना हुआ है. उन्होंने प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है.
विवाद का ये है कारण –
फोन द्वारा संपर्क करने पर इरफान की मां सलेहा खातून उर्फ रजिया बानो ने बताया कि गुलाम सरवर मुखिया बनने से पहले जमीन की खरीद बिक्री का काम करते थे. मेहनत मजदूरी कर मैंने जमीन खरीदने के लिए पैसे जमा किया था। जमीन खरीदने के लिए मैंने चुनाव से पहले उसे 6 लाख रुपए दिए थे. मुखिया उन्हें बरगला कर गैरमजरुआ जमीन दिला रहे थे, लेकिन हमने जमीन लेने से मना कर दिया. लगभग चार वर्ष बीत जाने के बाद भी मुखिया ने पैसे वापस नहीं किये.
पैसे मांगने पर वह अभद्र व्यवहार करते थे.पैसे के विवाद के कारण ही कुछ दिन पूर्व अंबा थाना क्षेत्र के मंसारा गांव इबरार अंसारी और समीर अंसारी ने मेरे घर में घुसकर इरफान के साथ मारपीट की थी. इसके विरोध में कुछ दिन बाद इरफान ने भी उनके साथ लड़ाई की थी. लड़ाई के बाद इबरार अंसारी ने थाना में आवेदन दिया था जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस इरफान को थाने ले गई थी.
सलेहा खातून ने बताया कि मैंने मुखिया से अपने बेटे को थाने से छुड़ाने के लिए कहा परंतु उन्होंने मना कर दिया. उन्होंने बताया कि उनके पास पैसों की मांग को लेकर मुखिया से किए गए बातचीत की रिकॉर्डिंग भी है जिसमें मुखिया उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं. इस संदर्भ में संडा पंचायत के मुखिया गुलाम सरवर का पक्ष जानने के लिए फोन पर संपर्क किया गया परंतु उनसे बात नहीं हो पाई. इधर, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.




