IndiaPunjab

पंजाब: ‘भटक सकती है चमनप्रीत…’, सनकी पिता ने 18 साल की वेट लिफ्टर बेटी का किया कत्ल, पढ़ाई से था नाराज

पंजाब: 'भटक सकती है चमनप्रीत...', सनकी पिता ने 18 साल की वेट लिफ्टर बेटी का किया कत्ल, पढ़ाई से था नाराज

सनकी पिता ने 18 साल की वेट लिफ्टर बेटी का किया कत्ल

पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां मिड्ढा गांव में एक पिता ने अपनी ही 18 वर्षीय बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी. आरोपी पिता ने कस्सी (हंसिया) से हमला कर बेटी की जान ले ली और वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया.

मृतका की पहचान चमनप्रीत कौर के रूप में हुई है, जो बी.कॉम की पढ़ाई कर रही थी. वहीं आरोपी पिता की पहचान हरपाल सिंह के तौर पर हुई है, जो पेशे से किसान बताया जा रहा है. सूचना मिलते ही कबरवाला पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा और आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी.

आरोपी पिता मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा

पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी पिता मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि चमनप्रीत कौर मोहाली में रहकर बी.कॉम की पढ़ाई कर रही थी और वहां एक पीजी में रहती थी. हरपाल सिंह रूढ़िवादी सोच का था और उसे डर था कि बाहर रहकर पढ़ाई करने से उसकी बेटी भटक सकती है. इसी बात को लेकर परिवार में अक्सर विवाद होता रहता था।

परिजनों और ग्रामीणों के अनुसार, चमनप्रीत कौर की मां चाहती थी कि बेटी उच्च शिक्षा प्राप्त करे और अपने सपनों को पूरा करे. वह हर कदम पर बेटी के साथ खड़ी थी. दूसरी ओर, पिता पढ़ाई को लेकर सख्त विरोध करता था, जिससे घर में लगातार तनाव का माहौल बना रहता था. आशंका जताई जा रही है कि इसी मानसिक तनाव और पारिवारिक विवाद के चलते आरोपी ने यह खौफनाक कदम उठाया.

ग्रामीणों ने बताया कि चमनप्रीत कौर बेहद होशियार और मेहनती औ छात्रा थी. पढ़ाई के साथ-साथ उसे खेलों में भी गहरी रुचि थी. वह भारोत्तोलन (वेट लिफ्टिंग) में सक्रिय थी और इस खेल में स्वर्ण पदक भी जीत चुकी थी.

हंसिया से वारकर बेटी की हत्या

रविवार सुबह आरोपी हरपाल सिंह ने घर में ही हंसिया से चमनप्रीत कौर पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है.

घटना की जानकारी मिलने पर डीएसपी लंबी हरबंस सिंह और कबरवाला पुलिस स्टेशन की प्रभारी हरप्रीत कौर मौके पर पहुंचीं. चमनप्रीत कौर की मां के बयान के आधार पर केस दर्ज किया गया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फिलहाल पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply