IndiaUttar Pradesh

सीएम योगी ने यूपी पुलिस को हाईटेक करने के लिए लॉन्च किया एप लॉन्च

सीएम योगी ने यूपी पुलिस को हाईटेक करने के लिए लॉन्च किया एप लॉन्च

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश पुलिस को हाईटेक करने लिए एक नया एप यक्ष (Yaksh APP) लॉन्च किया है। इस एप के जरिए न केवल यूपी पुलिस की बीट पुलिसिंग मजबूत होगी बल्कि हर अपराधी का हर तरीके का रिकॉर्ड इस app में सेव किया जाएगा। इससे पहले अपराधियों का इतिहास दशकों से चली आ रही पुरानी परंपरा यानी रजिस्टर में सुरक्षित रखा जाता था। लेकिन तकनीकी का इस्तेमाल करने की रणनीति के तहत अब हाईटेक सिस्टम से पूरी निगरानी होगी और इसी क्रम में यक्ष एप को लॉन्च किया गया है।
उत्तर प्रदेश एसटीएफ के मुख्यालय में इस यक्ष एप (Yaksh APP) का कंट्रोल रूम बनाया गया गया है। इस app के लिए अब पुलिस अपना पूरा डाटा ऑनलाइन करेगी। बीट थाने के पुलिसकर्मियों को app के जरिए अपनी बीट की होगी सटीक जानकारी, हर अपराधी का फोटो, उसका वॉयस सैंपल और उससे सभी जानकारियां इस ऐप पर मौजूद होंगी ।
माना जा रहा है कि यक्ष एप डिजिटल क्राइम को रोकने और अपराधियों की धर-पकड़ के लिए यूपी पुलिस के लिए कारगर हथियार साबित होगा। किसी भी फ्रॉड की धर पकड़ के बाद उससे जुड़े अपराधी का फोटो और वॉयस सैंपल लिया जाएगा ताकि भविष्य में उस अपराधी के साथ ही उसके गैंग का पूरा विवरण एप के ज़रिये पुलिस के पास मौजूद हो। चैटजीपीटी की तरह अब पुलिस क्राइम जीपीटी इस्तेमाल करेगी। क्राइम और क्रिमिनल से जुड़े हर एक पहलू पर यूपी पुलिस की पूरी नजर होगी।

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply