
दिल्ली में घने कोहरे का अलर्ट
दिल्ली-NCR में इन दिनों कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. एक तरफ राजधानी घने से बहुत घने कोहरे की चपेट में है. वहीं दूसरी ओर खतरनाक स्तर तक पहुंच चुका वायु प्रदूषण लोगों की सांसों पर भारी पड़ रहा है. हालात इतने गंभीर हैं कि सुबह 6 बजे ही दिल्ली के कई इलाकों में 400 के पार दर्ज किया गया, जो गंभीर श्रेणी में आता है. सबसे ज्यादा आनंद विहार में 489 AQI दर्ज किया गया है.
घने कोहरे के चलते दिल्ली के कई इलाकों में विजिबिलिटी 10 मीटर तक पहुंच गई है, जिससे सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए. खासकर हाईवे और फ्लाईओवर पर ड्राइवरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. कोहरे और स्मॉग की मोटी परत के चलते सड़क दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ गया है. जनपथ, अक्षरधाम, ओखला बर्ड सेंचुरी, नोएडा सेक्टर 62 समेत कई इलाकों में धुंध छाई हुई है.
| Delhi | Visuals around the Barapullah flyover area as a thick layer of toxic smog engulfs the national capital.
— ANI (@ANI)
दिल्ली में घने कोहरे का येलो अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. हालांकि, 19 जनवरी को तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी हो सकती है. ठंड, प्रदूषण और कोहरे को देखते हुए दिल्ली में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है. कई इलाकों में कोहरे की इतनी मोटी परत जमी हुई है कि सुबह के समय दिन जैसा उजाला भी नजर नहीं आ रहा.

इन इलाकों में AQI 400 के पार
लगातार दूसरे दिन राजधानी के लोगों को घने कोहरे के कारण भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है. वहीं दिल्ली की हवा में भी जहर घुला हुआ है. 27 मॉनिटरिंग स्टेशन में AQI 400 के पार है और लगभग सभी इलाके रेड जोन में हैं. इनमें अशोक विहार का AQI 459, बवाना का 461, बुराड़ी का 450, चांदनी चौक का 463, कर्णी सिंह का 437, DTU का 436 और द्वारका सेक्टर 8 का 473 है.
दिल्ली के इन इलाकों में लोगों का सांस लेना भी दुश्वार हो गया है. जहरीली हवा का असर लोगों के स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है. उन्हें सांस लेने में परेशानी के साथ-साथ गले में खराश और आंखों में जलन जैसी दिक्कतें भी हो रही हैं. इसके अलावा कई इलाकों में 300 से 400 के बीच बना हुआ है. वहां भी हालात खराब हैं.




