India

Cold Wave Alert: राजस्थान में हाड़ कंपाने वाली ठंड का दौर जारी, कई जिलों में छाया घना कोहरा, इस बीच IMD ने जारी किया ये अलर्ट

Rajasthan Weather: राजस्थान में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है. सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है और सर्दी के तेवर और भी तीखे हो गए हैं. वहीं कई जिलों में घना कोहरा भी छाया रहा. हिल स्टेशन माउंटआबू में लगातार तीसरे दिन तापमान शून्य दर्ज किया गया. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले एक सप्ताह में भी ऐसे ही कड़ाके की सर्दी का असर बना रहेगा.

इस सीजन की सबसे सर्द रात

जयपुर, सीकर, पिलानी और झुंझुनूं में रविवार को इस सीजन की सबसे सर्द रात दर्ज की गई। इस दौरान प्रदेश के 7 शहरों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया, जबकि 18 शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 20 डिग्री से कम रहा। मौसम विभाग ने आज भी 16 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है।

शीतलहर का दौर जारी

जयपुर संभाग के जिलों में 4 दिनों से शीतलहर का दौर जारी है. यहां सूरज निकलने के बावजूद भी सर्दी से राहत नहीं मिल रही है. वहीं राजधानी के आस पास चौमूं, चाकसू, बस्सी जैसे ग्रामीण घना कोहरा छाया रहा. वहीं शहरी इलाकों में धुंध का असर देखने को मिला. सड़कों पर वाहन हेडलाइट जलाकर चलते नजर आए. सोमवार सुबह घने कोहरे का असर हवाई यातायात पर भी देखने को मिला है. कम विजिबिलिटी के चलते फ्लाइट्स को लैंडिंग में परेशानी हुई.

राजधानी जयपुर के अलावा बीकानेर, कोटा, उदयपुर संभाग में कई जगह घना कोहरा छाया रहा. तापमान में गिरावट और धूप नहीं निकलने के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है. राजमार्ग पर वाहन धीमी गति से चलते नजर आए. लोग सर्दी से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं। 

कोल्ड डे का अलर्ट जारी

IMD की रिपोर्ट के मुताबिक आज राजस्थान के झालावाड़, कोटा और बारां जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया गया है. इन इलाकों में दिन में धूप निकलने की संभावना है, लेकिन सर्द हवाओं के चलते ठंड का असर बना रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में आने वाले दिनों में मौसम शुष्क रहेगा। इस दौरान न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री की और गिरावट आ सकती है। कुछ भागों में शीतलहर चलेगी. वहीं अनेक इलाकों में सुबह के समय घना कोहरा छाये रहने की संभावना है.

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply