
मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
Image Credit source: PTI
उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड जारी है. दिल्ली एनसीआर में बर्फीली हवाओं ने ठंड बढ़ा दी है. शीतलहर का दौर जारी है. मौसम को देखते हुए भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने गुरुवार 8 जनवरी के लिए दिल्ली में ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है और लोगों को घर के अंदर रहने की सलाह दी गई है. दिल्ली का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 16 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. हालांकि अभी भी दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 के पार बना हुआ है.
IMD ने शहर में घना कोहरा छाने का अनुमान लगाया है. न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. ठंड की वजह से, नोएडा में क्लास 8 तक के स्कूल 10 जनवरी तक एहतियात के तौर पर बंद कर दिए गए हैं. राजधानी दिल्ली में जारी शीतलहर के बीच IMD ने गुरुवार 8 जनवरी के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है. दिल्ली का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना है. इंडिया मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट के अनुसार बहुत ठंडा दिन तब घोषित किया जाता है, जब अधिकतम तापमान औसत से 6.5 डिग्री सेल्सियस या उससे ज्यादा नीचे चला जाता है.
दिल्ली में कहां कितना AQI?
- पंजाबी बाग – 296
- पुसा – 305
- आरके पुरम – 326
- रोहिणी – 301
- सैदपुर – 266
- सोनिया विहार – 298
- मंदिर मार्ग – 208
- मुंडका – 297
- नेहरू नगर – 344
- नरेला – 281
- नार्थ कैंपस, डीयू – 247
- ओखला फेज-2 – 313
वहीं वाराणसी में कम विजिबिलिटी और घने कोहरे की वजह से फ्लाइट ऑपरेशन में रुकावट आई है, जिसके चलते इंडिगो ने यात्रियों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है. एयरलाइन ने कहा कि मौसम की स्थिति से फ्लाइट शेड्यूल पर असर पड़ सकता है और वह सुरक्षित ऑपरेशन सुनिश्चित करने के लिए स्थिति पर करीब से नजर रख रही है. इंडिगो ने यात्रियों को सलाह दी है कि वह एयरपोर्ट जाने से पहले अपनी फ्लाइट का स्टेटस रेगुलर रूप से उसकी वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर चेक करते रहें.




