IndiaTechnology

आम आदमी पर पड़ेगी महंगाई की मार! 2026 में 10 से 15% तक महंगे हो सकते हैं स्मार्टफोन

आम आदमी पर पड़ेगी महंगाई की मार! 2026 में 10 से 15% तक महंगे हो सकते हैं स्मार्टफोन

Smartphone Prices In IndiaImage Credit source: एआई

Smartphones Prices in India: 2026 में नया मोबाइल फोन खरीदने वाले ग्राहकों पर महंगाई की मार पड़ सकती है. ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन (AIMRA) ने चेतावनी दी है कि 2025 में मेमोरी कंपोनेंट की बढ़ती कीमतों और लगातार USD-INR करेंसी में उतार-चढ़ाव के कारण कीमतों में अनुमानित 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी के बाद अब 2026 में भारत में स्मार्टफोन की कीमतें 10 से 15 प्रतिशत तक और बढ़ सकती हैं.

हाल ही में द हिंदू की एक रिपोर्ट के अनुसार, एसोसिएशन ने कहा कि बढ़ते लागत दबाव ने बनाने वाली कंपनियों के लिए एक अस्थिर माहौल बना दिया है. रिपोर्ट के अनुसार, AIMRA के चेयरमैन कैलाश लखानी का कहना है कि हम एक बदलाव देख रहे हैं जहां कंपोनेंट की कीमतें अब स्थिर नहीं हैं. उन्होंने बताया कि Realme, Xiaomi, Oppo और Vivo जैसे बड़े ब्रैंड्स ने पहले ही तेजी से बिकने वाले मॉडलों की कीमतें बढ़ा दी हैं.

रिपोर्ट के अनुसार, Lakhyani ने कहा कि Xiaomi, Realme, Vivo और Oppo जैसे लीडिंग ब्रैंड्स को पहले ही तेजी से बिकने वाले मॉडल्स की कीमतें बढ़ाने के लिए मजबूर होना पड़ा है. जबकि कुछ ब्रैंड्स ने सीधे MRP बढ़ा दी है, वहीं दूसरे बैंक कैशबैक बंद करके, ज़ीरो-इंटरेस्ट EMI स्कीम खत्म करके और रिटेल सेल-आउट सपोर्ट में कटौती की है. रिपोर्ट के अनुसार, AIMRA के चेयरमैन ने हांगकांग में ग्लोबल टेक लीडर्स से मुलाकात की जिसमें शाओमी के VP और रियलमी के CEO शामिल थे. इस मुलाकात के दौरान भारतीय स्मार्टफोन मार्केट के भविष्य को लेकर चिंताएं जताई गईं हैं.

रिटेल सेक्टर पर पड़ रहा दबाव

AIMRA ने कहा कि मेनलाइन रिटेल मार्केट पर इसका असर बहुत ज्यादा हुआ है, दिवाली के बाद से कस्टमर्स की संख्या में तेजी से गिरावट आई है. AIMRA और ऑर्गेनाइज्ड रिटेलर्स एसोसिएशन (ORA) दोनों के अनुसार, दिसंबर की बिक्री नवंबर और सितंबर की तुलना में कम हो रही है, जिससे कई छोटे और बड़े रिटेलर्स को बिक्री कम होने के कारण स्टाफ की सैलरी और स्टोर का किराया अपनी जेब से देना पड़ रहा है.

महंगाई की मार से कैसे बचें?

बहुत से लोगों के ज़ेहन में ये सवाल आ रहा होगा कि2026 में स्मार्टफोन की कीमतें बढ़ने से बचने के लिए क्या करें? बढ़ती कीमतों से बचने के लिए 2025 में ही नया फोन खरीदकर महंगाई की मार से बचा जा सकता है.

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply