
Image Source : FREEPIK
इस साल छुट्टियां लेने वालों की मौज ही मौज है। अगर आपको भी लॉन्ग वीकेंड पर घूमने का मन रहता है तो अभी से पूरे साल 2026 की तारीख महीना और दिन का कैलेंडर बना लें। इस साल जनवरी से लेकर दिसंबर तक कई लॉन्ग वीकेंड पड़ने वाले हैं, जिन्हें आप स्मार्टली प्लान करेंगे तो बंपर छुट्टियां मिल सकती हैं। इसलिए बिना देरी किए अभी से छुट्टियों की प्लानिंग कर लें। जान लें 2026 में कितने लॉन्ग वीकेंड पड़ने वाले हैं। किस महीने में कितनी छुट्टियां हैं।
2026 में पड़ने वाले लॉन्ग वीकेंड की लिस्ट
1-4 जनवरी
लॉन्ग वीकेंड की शुरुआत जनवरी से ही हो रही है। ज्यादातर ऑफिस में 1 जनवरी की छुट्टी है और अगर आप 2 जनवरी की छुट्टी ले लेते हैं तो आपको पूरे 3 और 4 शनिवार, रविवार की छुट्टी भी मिल जाएगी। इस तरह आप 4 दिन की छुट्टी इंजॉय कर सकते हैं।
23-26 जनवरी
28 फरवरी -3 मार्च
20-22 मार्च
26- 29 मार्च
3-5 अप्रैल
1-3 मई
26-28 जून
25-30 अगस्त
4-6 सितंबर
12-14 सितंबर
2-4 अक्टूबर
17-20 अक्टूबर
7-11 नवंबर
21-24 नवंबर
25-27 दिसंबर




