BiharIndia

श्मशान घाट जाने का नहीं मिला रास्ता… वैशाली में सड़क पर ही कर दिया बुजुर्ग महिला का अंतिम संस्कार

श्मशान घाट जाने का नहीं मिला रास्ता... वैशाली में सड़क पर ही कर दिया बुजुर्ग महिला का अंतिम संस्कार

सांकेतिक तस्वीर.

बिहार के वैशाली में मानवता को झकझोर कर देने वाली एक घटना सामने आई है. आने-जाने का रास्ता नहीं मिलने से आक्रोशित महादलित परिवार ने एक बुजुर्ग महिला का अंतिम संस्कार सड़क पर ही कर दिया. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना जिले के गोरौल थाना क्षेत्र के सोन्धो मुबारकपुर मांझी टोला की है.

यहां के महादलित परिवारों को आने-जाने के लिए रास्ता नही है. दुकानदारों ने रास्ते पर अतिक्रमण कर रखा है. बुजुर्ग महिला की मौत के बाद महादलित परिवार को अंतिम संस्कार के लिए लेकर जाना था, लेकिन रास्ता नहीं मिला. ऐसे में आक्रोशित परिजनों ने बीच सड़क पर ही लकड़ी सजाकर अंतिम संस्कार कर दिया.

परिजनों का कहना है कि बुजुर्ग महिला के निधन के बाद जब शव को अंतिम संस्कार के लिए लेकर जाना था. श्मशान घाट जाने वाले पारंम्परिक रास्ते पर स्थानीय दुकानदारों ने अतिक्रमण कर लिया है. परिजन जब शव को लेकर आगे जाने लगे तो दुकानदारों ने उन्हें रास्ता देने से मना कर दिया. अंत मे परिजनों और ग्रामीणों ने बीच सड़क पर ही बुजुर्ग महादलित महिला के शव का अंतिम संस्कार कर दिया.

रास्ता बंद होने से महादलित परिवारों में बहुत आक्रोश है. यह घटना सोन्धो वासदेव गांव से शव लेकर दाह संस्कार करने जाते समय मुबारकपुर के मांझी टोला के पास की है. जानकारी के अनुसार रास्ता लंबे समय से बंद है.

बाधित हो गया था यातायात

सड़क पर शव जलाने के कारण यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया था. सूचना पर पुलिस और प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद से आग को बुझाया और सड़क को साफ कराया. इसके बाद यातायात बहाल हुआ. वहीं सूचना पर पहुंचे जनप्रतिनिधियों को स्थानीय लोगों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा. वहीं लोगों की मांग है कि सड़क से अतिक्रमण हटाया जाए और रास्ते को खाली कराया जाए.

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply