
AI जनरेटेड इमेज.
राजधानी दिल्ली में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इंतजामों की इस कड़ी में दिल्ली पुलिस एक अनोखे तरह का चश्मा लेकर आई है, जिसे पुलिसकर्मी पहने हुए गणतंत्र दिवस की परेड की सुरक्षा करते हुए दिखाई देंगे. वहीं कार्यक्रम के दौरान दिल्ली पुलिस के हजारों जवानों के अलावा, अर्धसैनिक बल, कमांडो, स्नाइपर्स आदि तैनात रहेंगे. इनके अलावा हाईटेक कैमरे भी संदिग्धों पर नजर रखेंगे. दिल्ली के प्रमुख रेलवे स्टेशनों, मेट्रो परिसरों, बस अड्डों, भीड़भाड़ वाले बाजारों और आईजीआई एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
वहीं बात करें दिल्ली पुलिस के अनोखे चश्मे की तो यह चश्मा AI फीचर से लैस है. इसके तीन बेहद अनोखे फीचर्स हैं. पहले यह समझ लेते हैं कि यह चश्मा कैसे काम करता है. दरअसल, इस चश्मे में एक कैमरा लगा हुआ है. साथ ही 65 हजार अपराधियों का डाटा इस चश्मे में फीड है. यह चश्मा एक ऐप के जरिए पुलिसकर्मी अपने मोबाइल से कनेक्ट करके रखेंगे. इसके बाद पुलिसकर्मी की नजरों के सामने अगर कोई भी अपराधी आया तो यह कैमरा ‘फेस रिकॉग्नाइजेशन सिस्टम’ यानी ‘FRS’ के जरिए उस अपराधी की पहचान कर लेगा.
ये भी पढे़ं-
अपराधी की पहचान करते ही यह चश्मा पुलिसकर्मी को इंडिकेट करेगा, जिसके बाद वह अपराधी वहीं मौके पर पकड़ा जाएगा. इसके अलावा अगर कोई अपराधी अपना चेहरा बदलकर 26 जनवरी की परेड के दौरान दिखाई दिया तो यह चश्मा AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) की मदद से उस अपराधी का असली चेहरा पहचानेगा और पुलिसकर्मी को इंडिकेट करेगा.
इसके अलावा इसका तीसरा और बेहद अहम फीचर है कि पुलिसकर्मी चश्मे के जरिए गणतंत्र दिवस परेड देखने आने वाले लोगों की थर्मल स्कैनिंग भी कर पाएंगे. यानी अगर कोई भी शख्स प्रतिबंधित वस्तु लेकर गणतंत्र दिवस की परेड देखने के लिए आएगा और वह इस चश्मा पहने पुलिसकर्मी की नजरों के सामने आया तो पकड़ा जाएगा. इस बार 10000 से ज्यादा पुलिसकर्मी गणतंत्र दिवस परेड के दौरान सुरक्षा का मोर्चा संभालेंगे.




