IndiaUttar Pradesh

दही के साथ परोसा मरा चूहा…गाजीपुर के ढाबे का वायरल वीडियो देखा क्या? प्रशासन ने किया सील

दही के साथ परोसा मरा चूहा…गाजीपुर के ढाबे का वायरल वीडियो देखा क्या? प्रशासन ने किया सील

Ghazipur News: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में चौंकाने वाला मामला सामने में आया है। यहां के एक नामचीन ढाबे में कस्टमर को दिए खाने में मरा चूहा निकला है। इसकी जानकारी के बाद ढाबे में मौजूद सभी ग्राहक हैरान-परेशान हो उठे। खाद्य एवं औषधि प्रशासन (FSDA )ने ढाबे को सील कर दिया है। दही में मरा चूहा मिलने के बाद प्रशासन ने अन्य ढाबों और होटलों में भी मानकों की जांच शुरू कर दी है। दही में मिले मरे चूहे का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

मामला वाराणसी-गोरखपुर हाईवे पर स्थित सम्राट ढाबा का है। गाजीपुर के मुहम्मदाबाद इलाके के कुछ लोग हाईवे से गुजर रहे थे। इस दौरान वे सभी लोग खाने के लिए वाराणसी-गोरखपुर हाईवे पर स्थित सम्राट ढाबे पर गए। पीड़ितों ने ढाबे पर खाने का ऑर्डर दिया। इन लोगों ने खाने में दही भी ऑर्डर की थी। एक के बाद एक करके उनके ऑर्डर के सभी खाने पीने के सामान को टेबल पर परोसा गया। जब ढाबे के वेटर ने खाना सर्व किया तो ग्राहकों के होश उड़ गए। दही की प्लेट में एक मरा हुआ चूहा मिला। खाने की प्लेट में मरा चूहा निकलने की ग्राहकों ने पूरे मामले का वीडियो बनाकर अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।

वीडियो वायरल होने पर FSDA हरकत में आया

अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर हो रहा है। घटना बाद एफएसडीए हरकत में आया। एफएसडीए की एक टीम सम्राट ढाबा पहुंची। पूरे ढाबे की गहनता से जांच की गई। जांच में ढाबे में तमाम खामियां मिलीं। इसके बाद एफएसडीए ने ढाबा सीज कर दिया है।

दर्ज नहीं हुई एफआईआर

अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि लोगों की करने वाले किसी भी प्रतिष्ठान को बख्शा नहीं जाएगा। गाजीपुर कोतवाली निरीक्षक महेंद्र सिंह ने ढाबे पर हुई जांच की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इस बाबत फिलहाल एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई है।

यात्रियों की सेहत से खिलवाड़?

गाजीपुर-वाराणसी हाईवे पर स्थित होने की वजह से इस ढाबे पर रोजाना सैकड़ों यात्री खाना खाते हैं। गाजीपुर के सबसे पुराने और नामी ठिकानों में से एक सम्राट ढाबा माना जाता है। ऐसे में स्वच्छता मानकों की इस तरह की अनदेखी ने जिले के अन्य होटलों और ढाबों की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply