CrimeIndia

Delhi Crime News: दिल्ली के सीलमपुर इलाके में चली गोली, बिरयानी खा रहे युवक की मौत

Delhi Crime News: दिल्ली के सीलमपुर इलाके में चली गोली, बिरयानी खा रहे युवक की मौत

कॉन्सेप्ट इमेज.

राजधानी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान तारिक हसन के रूप में हुई. पुलिस के मुताबिक, मंगलवार शाम करीब साढ़े 5 बजे जीटीबी अस्पताल से सूचना मिली थी कि गोली लगने से घायल एक युवक को अस्पताल लाया गया है, जिसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है. तारिक की गोली मारकर हत्या की गई है या गलती से गोली चलने से तारिक की मौत हुई, ये अभी साफ नहीं हो पाया है.

दोस्त के पिता के जनाजे में आया था

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, तारिक हसन अपने एक दोस्त के पिता के जनाजे में शामिल होने दोपहर करीब 1:15 बजे सीलमपुर आया था. शव के दफन होने के बाद करीब तीन बजे वह अपने दोस्त सद्दाम के साथ के-ब्लॉक स्थित बिरयानी की दुकान पर बिरयानी खाने गया था. बताया जा रहा है कि बिरयानी खाने के बाद सद्दाम हाथ धोने दुकान के अंदर गया था, जबकि तारिक हनस बाहर खड़ा ही था.

गोली लगते ही जमीन पर बैठ गया तारिक

इसी दौरान अचानक तारिक जमीन पर बैठ गया. उसने सद्दाम को बताया कि उसे गोली लग गई है. इसके बाद सद्दाम तुरंत तारिक को ऑटो रिक्शा से जीटीबी अस्पताल लेकर गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने तारिक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच-पड़ताल में जुट गई.

मामले में दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच की जा रही है. पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है. तारिक को गोली कैसे लगी, इसकी वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है.

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply