CrimeIndia

धमतरी: अवैध प्रेम संबंध के शक में हत्या की कोशिश, हथौड़े से हमला करने वाले दो चचेरे भाई गिरफ्तार

 

धमतरी : छत्तीसगढ़ के धमतरी में एक युवक पर अवैध संबंध के शक में जानलेवा हमला किया गया. 4 जनवरी को ग्राम सांकरा स्थित दंतेश्वरी मंदिर तालाब की पचरी पर हुई थी. अज्ञात हमलावरों ने 35 वर्षीय धनेश्वर जोगी पर जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था.सूचना मिलने पर सिहावा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू की.पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

पीड़ित का आरोपी की पत्नी के साथ था अफेयर

पुलिस जांच में सामने आया कि पीड़ित धनेश्वर जोगी आरोपी जितेंद्र कुमार चंदनिया की पत्नी से लगातार संपर्क में था. पूछताछ में दोनों के बीच अफेयर होने की बात स्पष्ट हुईइसी कारण आरोपी जितेंद्र चंदनिया का अपनी पत्नी और पीड़ित के साथ पहले से विवाद चल रहा था. घटना वाले दिन दोपहर में पीड़ित का विवाद आरोपी चंद्रप्रकाश चंदनिया की पत्नी के साथ भी हुआ था.

आरोपी ने चचेरे भाई के साथ मिलकर रची साजिश

इन बातों से आक्रोशित होकर जितेंद्र चंदनिया और चंद्रप्रकाश चंदनिया ने मिलकर साजिश रची.उन्हें पता था कि पीड़ित प्रतिदिन शाम को दंतेश्वरी तालाब की पचरी पर बैठता है। इसी का फायदा उठाकर उन्होंने अंधेरे में धनेश्वर जोगी पर जान से मारने की नीयत से हमला किया. आरोपी जितेंद्र चंदनिया ने लोहे के हथौड़े से पीड़ित के सिर के पीछे वार किया, जिससे वह नीचे गिर गया। इसके बाद आरोपी चंद्रप्रकाश चंदनिया ने पीड़ित की पीठ पर लात मारकर उसे फिर से गिरा दिया. पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. पुलिस ने घटना में इस्तेमाल लोहे का हथौड़ा जब्त कर लिया है.

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में जितेंद्र कुमार चंदनिया (38 वर्ष), पिता स्व. प्रेमलाल चंदनिया, और चंद्रप्रकाश चंदनिया (43 वर्ष), पिता बिसहत लाल चंदनिया, दोनों निवासी सतनामी पारा, सांकरा, थाना सिहावा, जिला धमतरी शामिल हैं. उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply