धौलपुर: जिले के निहालगंज थाना चौपड़ा मंदिर के पास क्षेत्र में सोमवार को दूध लेने जा रहे एक युवक पर आधा दर्जन लोगों ने लाठी-डंडों और सरियों से हमला किया गया. इस घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे आसपास के लोगों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है.
घायल की पहचान गुर्जर कॉलोनी निवासी उपेंद्र पुत्र सुरेंद्र के रूप में हुई है. घायल उपेंद्र के भाई वीरेंद्र ने बताया कि उपेंद्र सुबह चोपड़ा मंदिर के पास दूध लेने गया था. इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे आधा दर्जन से अधिक हमलावरों ने उस पर अचानक हमला कर दिया. हमलावरों ने लाठी-डंडों और लोहे के सरियों का इस्तेमाल किया, जिससे उपेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया.
शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे. घटना की सूचना पर निहालगंज थाना पुलिस जिला अस्पताल पहुंची और घायल से जानकारी ली. पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और हमलावरों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है.




