CrimeIndia

ऑनलाइन ठगों पर गिरी डिजिटल गाज! धमतरी में शुरू हुआ साइबर थाना

धमतरी : मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय एवं उप मुख्यमंत्री  विजय शर्मा ने आज प्रदेश के 08 साइबर थानों का वर्चुअल उद्घाटन जिसमे धमतरी भी शामिल किया गया। ऑनलाइन ठगी व साइबर फ्रॉड पर लगाम लगाने धमतरी में शुरू हुआ साइबर थाना अब डिजिटल अपराधों से सुरक्षा की दिशा में ऐतिहासिक पहल माना जा रहा है.

 

छत्तीसगढ़ राज्य में साइबर अपराधों की रोकथाम, त्वरित विवेचना एवं आम नागरिकों को डिजिटल सुरक्षा प्रदान करने की दिशा में आज एक महत्वपूर्ण एवं ऐतिहासिक पहल की गई. मुख्यमंत्री  साय एवं उप मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री  शर्मा  द्वारा प्रदेश में स्थापित 08 नवीन साइबर थानों का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ किया गया.

 

उक्त राज्य स्तरीय कार्यक्रम के अंतर्गत धमतरी साइबर थाना का भी विधिवत उद्घाटन किया गया। यह साइबर थाना जिले में बढ़ते साइबर अपराधों जैसे – ऑनलाइन ठगी, बैंकिंग फ्रॉड, सोशल मीडिया के दुरुपयोग, फर्जी कॉल, डिजिटल भुगतान से संबंधित अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा तथा पीड़ित नागरिकों को त्वरित एवं विशेषज्ञ तकनीकी सहायता उपलब्ध कराएगा.

इस गरिमामयी अवसर पर महापौर धमतरी  रामू रोहरा, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा, कलेक्टर धमतरी अविनाश मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक धमतरी सूरज सिंह परिहार उपस्थित रहे।कार्यक्रम के दौरान अतिथियों द्वारा साइबर थानों की स्थापना को आम जनता के लिए अत्यंत उपयोगी बताते हुए कहा गया कि इससे साइबर अपराधों के मामलों में त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित होगी तथा डिजिटल युग में नागरिकों का विश्वास और सुरक्षा सुदृढ़ होगी। यह पहल “डिजिटल इंडिया” के संकल्प को मजबूती प्रदान करने की दिशा में एक सशक्त कदम है.

पुलिस अधीक्षक धमतरी श्री सूरज सिंह परिहार द्वारा आम नागरिकों से अपील की गई कि किसी भी प्रकार की साइबर ठगी, ऑनलाइन अपराध अथवा संदिग्ध डिजिटल गतिविधि की जानकारी तत्काल साइबर थाना अथवा साइबर हेल्पलाइन के माध्यम से दें, ताकि समय रहते प्रभावी एवं विधिसम्मत कार्यवाही की जा सके.

उक्त कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शैलेन्द्र पांडेय, सीएसपी श्री अभिषेक चतुर्वेदी, डीएसपी सुश्री मीना साहू, डीएसपी श्री यशकरण दीप ध्रुव, थाना प्रभारी सिटी कोतवाली, साइबर थाना प्रभारी, वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण,मीडिया प्रतिनिधि एवं पुलिस अधिकारी कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे.

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply