CricketIndia

'ऐसे बच्चे को बीच में मत लाओ…' जब भीड़ में फंसी नन्ही बच्ची को देख पिघला रोहित शर्मा का दिल; VIDEO आपको भी कर देगा खुश

 

Rohit Sharma: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इन दिनों न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर खेली जाने वाली वनडे सीरीज को लेकर चर्चा में हैं। लेकिन उससे पहले हिटमैन का एक ऐसा वीडियो सामने आया, जो इंटरनेट पर सभी का दिल जीत रहा है और देखने के बाद आपका भी दिल जीत लेगा। वीडियो में हिटमैन एक बच्चा को बहुत ही प्यार से ट्रीट करते हुए नजर आए।

वीडियो एयरपोर्ट से सामने आया, जिसमें एक बच्चा अचानक से रोहित के सामने आ जाती है। इसके बाद हिटमैन बच्ची को बहुत ही प्यार से एक साइड में करते हैं। इसके बाद हिटमैन पूछते हैं कि ये किसकी बच्ची है? इतना सुनकर बच्ची का पिता सामने आता है। पिता को रोहित थोड़ा सा सुना देते हैं या फिर कहिए समझा देते हैं।

‘ऐसे बच्चे को बीच में मत लाओ’ (Rohit Sharma)

वीडियो की शुरुआत में हिटमैन कहते हैं, “ऐसे बच्चे को बीच में मत लाओ।” इसके बाद बच्ची के पिता से रोहित शर्मा कहते हैं, “आप क्या कर रहे हो? गलत करते हो यार।” रोहित का यह अंदाज फैंस बहुत ही ज्यादा पसंद आ रहा है।

रोहित शर्म की भी है बेटी (Rohit Sharma)

बताते चलें कि रोहित शर्मा भी एक बच्ची के पिता हैं। हिटमैन की बेटी का नाम समायरा है, जिसका जन्म 30 दिसंबर, 2018 को हुआ था। अब हिटमैन 2 बच्चों के पिता बन चुके हैं। उनकी वाइफ रितिका ने 15 नवंबर, 2024 को बेटे को जन्म दिया था, जिसका नाम अहान शर्मा है।

वनडे सीरीज के लिए भारती टीम

शुभमन गिल (कप्‍तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान)*, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल।

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply