CrimeIndia

डूंगरपुर: बदमाशों के आतंक से खुमानपुरा में दहशत, ग्रामीणों ने कुंआ थानाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

डूंगरपुर: जिले के कुआं थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत पारडा दरियाटी के खुमानपुरा गांव में इन दिनों दहशत का माहौल है. बदमाशों व असामाजिक तत्वों के बढ़ते हौसलों से परेशान ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है. ​ग्रामीणों द्वारा थानाधिकारी के नाम सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि डूंगरसारण मेन रोड से काबेरी मेन रोड तक रात के समय असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है.
ये युवक शराब के नशे में धुत होकर एक ही मोटरसाइकिल पर 3 से 4 की संख्या में सवार होते हैं. ये लोग 150-200 की अत्यधिक स्पीड में वाहन चलाकर न केवल अपनी जान जोखिम में डालते हैं, बल्कि ग्रामीणों में भी दहशत फैलाते हैं. ​ग्रामीणों का आरोप है कि ये बदमाश हथियारों से लैस होते हैं और रास्ते में मिलने वाले राहगीरों को डरा-धमकाकर लूटने का प्रयास करते हैं. इस आपराधिक प्रवृत्ति के कारण पूरा गांव सहमा हुआ है और रात के समय घरों से बाहर निकलना दूभर हो गया है.
​इन जगहों पर रहता है जमावड़ा
​शिकायत में ग्रामीणों ने उन मुख्य स्थानों को भी चिन्हित किया है, जहाँ ये असामाजिक तत्व एकत्र होते हैं. जिसमें मुख्य रूप से ​महादेव पुलिया (खुमानपुरा-खीरखाइयां लिंक रोड), ​गमेला तालाब की पाल पारड़ा, ​खुमानपुरा एनीकट पुलिया स्कूल के पास, ​सीनियर विद्यालय के पास चौकड़ी पर, ​वांदेला फला चार रास्ता पर असामाजिक तत्वों का डेरा रहता है.
​पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए रात्रि कालीन पुलिस गश्त शुरू की जाए. ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द ही कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है. इस अवसर पर ​सोहनलाल (उपसरपंच), प्रभुलाल डेंडोर, सेंगा, धनजी, राजमल डेंडोर, अर्जुनपाल डेंडोर, धनेश्वर मालीवाड, हकरा, छगन, नगीनलाल डेंडोर, जयंती मईडा, रमेश परमार, खेमा, हुरजी, गौतम, सोमा, शंकर, रामा, धनजी, शंकर, लालू, भगवान, हुका, खातरा, कान्ति, रामा, कावा, जीवा, शंकरलाल, महेश, कालु, धन्ना सहित कई ग्रामीण मौजूद रहें.

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply