IndiaJammu Kashmir

श्रीनगर में बुजुर्ग कश्मीरी पंडित दंपति पर हमला, पूर्व IRS अधिकारी समेत 3 गिरफ्तार

श्रीनगर में बुजुर्ग कश्मीरी पंडित दंपति पर हमला, पूर्व IRS अधिकारी समेत 3 गिरफ्तार

पीड़ित बुजुर्ग.

श्रीनगर के राजबाग इलाके में एक बुजुर्ग कश्मीरी पंडित दंपति पर हमले की घटना का सामने आई है. आरोप है कि विवेक बत्रा (पूर्व आईआरएस अधिकारी, बर्खास्त) अपने छह साथियों के साथ अशोक तोशखानाई और उनकी पत्नी कुसुम के घर में घुस गए और परिवार के सदस्यों पर हमला किया. बताया जाता है कि आरोपी दो वाहनों में आए थे और उन्होंने घर में आग लगाने की भी कोशिश की.

इस घटना में कई महिलाएं घायल हो गईं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पूर्व आईआरएस अधिकारी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया और कानून की संबंधित धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई शुरू की. आगे की जांच जारी है और कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

आईआरएस के बर्खास्त अधिकारी

बता दें कि मुख्य आरोपी विवेक बत्रा, आईआरएस के बर्खास्त पूर्व अधिकारी हैं और पहले भी कई विवादों में शामिल रहे हैं, जिनमें केंद्र शासित प्रदेश के बाहर विभिन्न स्थानों पर दर्ज धोखाधड़ी, भ्रष्टाचार और अनुपातहीन संपत्ति रखने से संबंधित मामले शामिल हैं. उनकी बर्खास्तगी भी गंभीर कदाचार और भ्रष्टाचार से संबंधित आरोपों से जुड़ी थी.

घर में घुसकर परिवार के सदस्यों पर हमला

जानकारी के मुताबिक बुजुर्ग दंपती अशोक तोशखानी और उनकी पत्नी कुसुम राजबाग में रहते हैं. उनका आरोप है कि विवेक बत्रा अपने साथियों के साथ घर में घुस गए और परिवार के सदस्यों पर हमला किया. बताया जा रहा है कि उन्होंने घर में आग लगाने की भी कोशिश की. इस घटना में कई महिलाएं घायल हो गईं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

‘हमारी कई पीढ़ियां यहां रह रही हैं’

अशोक तोशखानी का कहना है कि हमारी कई पीढ़ियां यहां रह रही हैं. विवेक बत्रा महाराष्ट्र का रहने वाला है. दो-चार दिन पहले यहां रहने आया था. दूसरे दिन यह दो ट्रक भरकर सामान लाया, जिससे मैं परेशान हो गया. मैंने कहा कि यह रिहायशी इलाका है. इसके बाद वो लगातार हमें परेशान करता रहा. बुधवार को दो गाड़ियों में अपने गुंडे लेकर आया और सभी दरवाजे तोड़ दिए. वह हथियार लेकर आये थे बिलकुल जैसे उसने कोई हमला करना हो. तोशखानी ने बताया कि बत्रा और उसके गुंडों ने मेरी बीवी के साथ भी बदसलूकी की और कपडे भी फाड़े.

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply