इटावा: इकदिल थाना क्षेत्र में ससुराल में रह रहे एक किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से इलाके में शोक का माहौल है. तड़के सुबह अचानक तबीयत बिगड़ने पर परिजन उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, फिरोजाबाद जनपद के जसराना थाना क्षेत्र के गांव सेवापुर निवासी 43 वर्षीय गिरेंद्र सिंह पुत्र मेहक सिंह पिछले करीब तीन वर्षों से इकदिल थाना क्षेत्र के गांव दौलतपुर में अपनी ससुराल में रह रहे थे. वह पत्नी और बच्चों के साथ खेती-बाड़ी कर परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे. परिजनों के मुताबिक, फिरोजाबाद में मकान बिक जाने के बाद अन्य परिजनों ने उन्हें रहने की जगह नहीं दी, जिसके चलते वह ससुराल में ही रहने लगे थे.
सोमवार तड़के करीब चार बजे गिरेंद्र सिंह की अचानक तबीयत बिगड़ गई. परिजन आनन-फानन में उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो गया.
घटना की सूचना मिलते ही इकदिल थाना पुलिस सक्रिय हुई. दोपहर करीब बारह बजे एसएसआई बिन्दा प्रसाद अस्पताल पहुंचे और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है. मृतक के साले अंकुश ने बताया कि गिरेंद्र सिंह कुछ समय से बीमार चल रहे थे और रविवार रात उनकी हालत अचानक ज्यादा बिगड़ गई थी. हालत गंभीर होने पर उन्हें अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान तड़के उनकी मौत हो गई.
गिरेंद्र सिंह की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. वह अपने पीछे पत्नी अंशुल, बेटे अनुराग सहित पांच बच्चों को छोड़ गए हैं. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा.



.jpg)
