फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के खागा कस्बा के नई बाजार खागा में पूर्व ब्लाक प्रमुख महेंद्र प्रताप सिंह की पुत्रवधू कोमल उर्फ रश्मि की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में पुलिस ने जांच की गति तेज कर दी है. मायका पक्ष के आरोपों के आधार पर खागा कोतवाली में दहेज उत्पीड़न संबंधी तहरीर मिलने के बाद पुलिस अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.
मृतका के पिता धर्मेंद्र सिंह का आरोप है कि विवाह मात्र एक माह पूर्व हुआ था और शादी में 23 लाख रुपये खर्च करने के बावजूद ससुराल वालों की दहेज की मांग कम नहीं हुई. उनका कहना है कि बेटी को प्रताड़ित किया जाता था तथा खाना बनाने को लेकर भी उसे अपमानित किया जाता था. परिजन इसे हत्याकांड बताते हुए न्याय की मांग कर रहे हैं.
पोस्टमार्टम प्रयागराज में कराया गया, रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट होने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. अधिकारियों का कहना है कि शव खागा आने पर पंचनामा, इनक्वायरी और ससुराल पक्ष के बयान दर्ज किए जाएंगे. इस मामले में पूछताछ के लिए पुलिस ससुराल पक्ष से संपर्क कर रही है. उधर मायका पक्ष की मांग है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को कड़ी सजा दी जाए.
राजनीतिक चर्चाओं ने पकड़ी गर्मी
पूर्व ब्लाक प्रमुख रह चुके महेंद्र प्रताप सिंह तथा उनका परिवार इस क्षेत्र की राजनीति में सक्रिय भूमिका रखता है, जिस कारण यह प्रकरण और भी चर्चाओं में है. मृतका का पति आदित्य प्रताप सिंह वर्तमान में अपना दल (एस) का जिला उपाध्यक्ष बताया जा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इतनी कम अवधि में दुल्हन की मौत कई सवाल खड़े करती है, जिनका जवाब जांच से ही मिलेगा. पुलिस पर मामले को गंभीरता से निपटाने का दबाव बढ़ गया है. फिलहाल पुलिस रिपोर्ट का इंतजार कर रही है और परिजन बेटी के अंतिम संस्कार की तैयारी में हैं.




