CrimeIndia

शराब के पैसे नहीं दिए तो मार डाला! जबलपुर में बेखौफ बदमाशों का कहर

मध्य प्रदेश : संस्कारधानी जबलपुर में तीन थाना क्षेत्र में शराब के लिए पैसे नहीं देने पर चाकू बाजी की घटना सामने आई है जहां खमरिया थाना क्षेत्र में अज्ञात चार नकाबपोश बदमाशों मंदिर से पूजा कर बाहर निकले एक युवक पर चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया वही हनुमानतल थाना क्षेत्र में रोड पर ऑटो चलाने की बात पर ₹500 रोज देने की बात को लेकर ऑटो चालक पर भी चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया, वहीं तीसरी घटना थाना रांझी क्षेत्र की है जहां शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर युवक पर चाकू से हमला कर उसे भी गंभीर रूप से घायल कर दिया घटना को अंजाम देने वाले सभी आरोपी मौके से फरार बताए जा रहे हैं.
घटना की जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए पूरे मामले की जांच कर रही है वहीं पुलिस अब आरोपियों की तलाश भी कर रही है शहर में लगातार हो रही चाकू बाजी की घटनाओं से पूरे जिले में दहशत का माहौल बना हुआ है जहां छोटी-छोटी बातों पर चाकू बाजी की घटनाएं लगातार सामने आ रही है.
नकाबपोश बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम,
1- थाना खमरिया में मेडिकल कालेज में मारपीट में घायल को उपचार हेतु भर्ती कराये जाने की सूचना पर पहुंची पुलिस को संतोष मिश्रा उम्र 47 वर्ष निवासी सिलौडी ढीमरखेडा कटनी हाल निवासी मानेगॉव रांझी ने बताया कि दोपहर लगभग 3-45 बजे वह ओएफके अस्पताल मोड के पास खेरमाई मंदिर खमरिया से पूजा कर बाहर निकला तभी अज्ञात 4 नकाबपोश बदमाशों ने उससे जबरन 1500 रूपये मांगने लगे, उसने रूपये देने से मना किया तो एक ने उसे पकड लिया तथा दूसरे ने कनपटी मे घूसा मारा , तीसरे ने चाकू से तथा चौथे ने किसी चीज से हमला कर हाथ मे चोट पहुंचा दी तथा चारों भाग गये। रिपोर्ट पर धारा 296 बी, 115(2), 118(1),119 (1),3(5), बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.
शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर चलाई चाकू,
2- थाना रांझी में रात्रि गोलू उर्फ राकेश भुमिया उम्र 34 वर्ष निवासी सर्रापीपर रांझी नरे  रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनंक 12-1-26 की शाम लगभग 6 बजे बड़ा पत्थर से मजदूरी करके पैदल अपने घर वापस  जा रहा था जैसे सरस्वती स्कूल के पास पहॅुचा कृष चक्रवर्ती निवासी मानेगांव एवं निक्की चौधरी निवासी आमानाला उसके पास आकर शराब पीने के लिये 500 रूपये मांगने लगे, उसने पैसे देने से मना किया तो गाली गलौज करते हुये हाथ मुक्कों से मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये। रिपोर्ट पर धारा 296(बी), 119(1), 351(2), 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.
ऑटो चालक पर किया चाकू से हमला
3- थाना हनुमानताल मे मारपीट मे घायल को उपचार हेतु विक्टोरिया अस्पताल लाये जाने की सूचना पर पहुची पुलिस को राजेन्द्र सिंह ठाकुर उर्फ शिव ठाकुर उम्र 36 वर्ष निवासी प्रेम सागर करिया पाथर रोड हनुमानताल ने बताया कि वह आटो चलाते है आज सुबह 11 बजे आटो से रद्दी चौकी अपने घर जा रहा था, भानतलैया प्रेम सागर रोड के पास पहुंचा जहॉ अनिकेत केवट, प्रकाश उर्फ चपटा, सूजल केवट, नमन केवट आकर उसकी आटो रोक लिये एवं चारो बोले आटो चलाना हे तो रोज 500 रूपये देना पडेगा, उसने रूपये देने से मना किया तो अनिकेत ने डण्डे से उसके आटो के कांच तोड दिये, वह आटो से उतरकर भागने लगा तो नमन एवं सुजल ने उसे पत्थर मारा, अनिकेत एवं प्रकाश ने चाकू से हमला कर पैर एवं कमर, में चोटे पहुंचा दी तथा चारों बोले रिपोर्ट की तो जान से खत्म कर देंगे एवं भाग गये.रिपोर्ट पर धारा 296 बी, 324(4), 126(2),119(1),351(3),3(5), बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply