CricketIndia

BBL मैच के दौरान लगी आग, स्टीव स्मिथ और बाबर आजम खेल रहे थे क्वालीफायर मुकाबला; VIDEO देखें

 

Fire Breaks Out During BBL Match: ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में मंगलवार, 20 जनवरी को उस वक्त रोंगटे खड़े कर देने वाला नजारा दिखा, जब सिडनी सिक्सर्स और पर्थ स्कॉर्चर्स के बीच क्वालीफायर मुकाबले के दौरान स्टेडियम के ठीक बाहर भीषण आग लग गई।

जिस समय स्टीव स्मिथ और बाबर आजम जैसे दिग्गज मैदान पर अपनी टीम के लिए संघर्ष कर रहे थे, ठीक उसी समय ऑप्टस स्टेडियम के गेट के पास आसमान में काले धुएं का खौफनाक गुबार छा गया।

16वें ओवर में मची अफरा-तफरी

ये घटना मैच की दूसरी पारी के 16वें ओवर के दौरान हुई। स्टेडियम के बाहरी हिस्से में स्थित झाड़ियों में लगी आग ने अचानक विकराल रूप ले लिया। देखते ही देखते धुएं की मोटी परत मैदान के अंदर आने लगी, जिससे खिलाड़ियों और स्टैंड्स में बैठे हजारों फैंस के बीच दहशत फैल गई। मैच को कुछ देर के लिए रोकना पड़ सकता था, लेकिन खिलाड़ियों ने खेल जारी रखा। राहत की बात ये रही कि स्टेडियम के सुरक्षाकर्मियों और फायर ब्रिगेड ने मोर्चा संभाला और कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया।

BBL क्वालीफायर मुकाबले हाल

मैच की बात करें तो मैदान के अंदर पर्थ स्कॉर्चर्स ने अपनी मजबूत प्रदर्शन के दम पर फाइनल में जगह बना ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 20 ओवर में 147/9 रन बनाए। फिन एलेन ने तेज 49 रन और कप्तान एश्टन टर्नर ने 29 रन का योगदान दिया। जवाब में सिडनी सिक्सर्स की टीम 99 रन पर सिमट गई और मैच 48 रन से हार गई।

जीरो पर आउट हुए बाबर आजम

पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम के लिए यह मैच किसी बुरे सपने जैसा रहा। बड़े मुकाबले में टीम को उनसे उम्मीदें थीं, लेकिन वे बिना खाता खोले (0) ही पवेलियन लौट गए। सिडनी की ओर से केवल स्टीव स्मिथ ने जुझारूपन दिखाया और 24 गेंदों में 37 रन बनाए, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें किसी का सहयोग नहीं मिला।

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply