IndiaUttar Pradesh

प्रयागराज: माघ मेले में लगातार दूसरे दिन लगी आग, ब्रह्माश्रम शिविर के 2 टेंट जले; श्रद्धालुओं ने भागकर बचाई जान

प्रयागराज के माघ मेला क्षेत्र में लगातार दूसर दिन आगजनी की घटना हुई. बुधवार को सेक्टर-4 में संगम लोअर स्थित ब्रह्माश्रम शिविर में भीषण आग लग गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. इस अग्निकांड में शिविर के दो टेंट जलकर राख हो गए. हालांकि किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. बीते सोमवार को भी सेक्टर-5 के नारायण शुक्ला धाम शिविर में भीषण आग लग गई थी. इस दौरान शिविर के 15 टेंट जलकर राख हो गए थे. गनीमत रही कि टेंट में मौजूद श्रद्धालु समय से बाहर निकल आए थे.

खबर अपडेट की जा रही है.

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply