
Fake Beggar Reality : सोशल मीडिया पर रोजाना कई अजीबोगरीब वीडियो वायरल होते रहते हैं, लेकिन इस बार सामने आया वीडियो लोगों को हंसाने के साथ-साथ सोचने पर भी मजबूर कर रहा है। वीडियो में एक शख्स बड़े आराम से बाजार में एंट्री करता है। उसने पेंट-शर्ट पहन रखी होती है और उसकी चाल-ढाल बिल्कुल किसी आम आदमी जैसी लगती है।
पहली नजर में देखकर कोई यह अंदाजा नहीं लगा सकता कि कुछ ही मिनटों में यही शख्स सड़क किनारे बैठकर भीख मांगने वाला है। वीडियो का यही ट्विस्ट लोगों को हैरान कर देता है और क्लिप तेजी से वायरल होने लगती है।
View this post on Instagram
भीखारी का ट्रांसफॉर्मेशन देख लोग हैरान
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स बाजार में घूमने के बाद सड़क किनारे एक जगह चुनता है। वहां वह पहले चादर बिछाता है और फिर धीरे-धीरे अपने अच्छे कपड़े उतार देता है। कुछ ही सेकेंड में उसका पूरा हुलिया बदल जाता है। वह जमीन पर इस तरह बैठ जाता है जैसे वह चलने-फिरने में असमर्थ हो।
उसके शरीर की मुद्रा, चेहरे के भाव और हाथों की हरकतें इतनी सटीक होती हैं कि सामने से गुजरने वाला हर इंसान उसे मजबूर और लाचार समझने लगे। यही ट्रांसफॉर्मेशन सोशल मीडिया पर चर्चा का बड़ा विषय बन गया है और लोग वीडियो को बार-बार देखकर हैरान हो रहे हैं।
यह वीडियो समाज की कड़वी सच्चाई
सिर्फ मनोरंजन तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज की एक कड़वी सच्चाई भी सामने रखता है। यह सवाल उठता है कि क्या भीख मांगना अब एक संगठित और सोची-समझी कमाई का जरिया बन चुका है। अक्सर लोग सच्चे करना चाहते हैं, लेकिन ऐसे वीडियो सामने आने के बाद उनका भरोसा टूट जाता है।
नतीजा यह होता है कि असली जरूरतमंद भी मदद से वंचित रह जाते हैं। वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट raj_kii_baat से शेयर किया गया है, जिसे लाखों लोग देख चुके हैं। कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने इसे ‘लॉगिन करते ही सैलरी’ और ‘लेटकर कमाई’ जैसे मजेदार लेकिन तंज भरे शब्दों में बयान किया है।



