Himachal PradeshIndia

वीकेंड पर शिमला में उमड़ा पर्यटकों का सैलाब, होटलों में बुकिंग फुल… ट्रैफिक जाम से लोग परेशान

वीकेंड पर शिमला में उमड़ा पर्यटकों का सैलाब, होटलों में बुकिंग फुल... ट्रैफिक जाम से लोग परेशान

शिमला में उमड़ा पर्यटकों का सैलाब

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में वीकेंड पर सैलानियों सैलाब उमड़ पड़ा. बाहरी राज्यों से भारी संख्या में पर्यटक शिमला पहुंच रहे है. शहर के होटलों में वीकेंड के लिए 80 फीसदी बुकिंग फुल हो गई है. विंटर कार्निवल के चलते और बर्फबारी की आस में बाहरी राज्यों के हजारों सैलानी शिमला का रुख कर रहे हैं.

शिमला में हर रोज 15 हजार गाड़ियां पहुंच रही हैं, जिससे जाम की समस्या से भी लोगों को जूझना पड़ रहा है. शहर में दाखिल होने से पहले लंबा जाम लग रहा है. पर्यटकों की आमद बढ़ने से शहर में होटल पैक हैं और इसके अलावा शहर के होटलों में नए साल के लिए भी कमरों की एडवांस बुकिंग जारी है. होटल कारोबारी एडवांस में कमरा बुक करवाने पर 15 से 20 फीसदी की विशेष छूट भी दे रहे हैं.

पर्यटकों में भारी उत्साह

शिमला शहर के माल रोड रिज मैदान में विंटर कार्निवल का आयोजन किया गया है, जहां पर्यटक मनोरंजन कर रहे हैं. हालांकि पर्यटक बर्फबारी की आस में शिमला पहुंच रहे हैं, लेकिन यहां मौसम साफ बना हुआ है. शिमला पहुंचने वाले सैलानियों का कहना है कि यहां पर मौसम काफी सुहावना है और यहां पर सुबह-शाम काफी ठंड महसूस हो रही है. हालांकि, बर्फबारी की आस में यहां पहुंचे थे लेकिन अभी यहां पर मौसम साफ बना हुआ है.

विंटर कार्निवाल का आयोजन

वहीं शिमला नगर निगम के महापौर सुरेंद्र चौहान ने कहा कि इस बार नए वर्ष को लेकर शिमला में विंटर कार्निवाल का आयोजन किया जा रहा और काफी तादात में यहां पर्यटक पहुंच रहे हैं. पर्यटकों को कोई दिक्कत ना हो इसके लिए शिमला में अतिरिक्त पार्किंग की व्यवस्था की गई है और सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं, जो प्रतिबंधित मार्ग हैं उन्हें भी पार्किंग के लिए खोल दिया गया है. खासकर शिमला आने वाले पर्यटक को किसी समस्या का सामना ना करें करना पड़े, इसका ध्यान रखा जा रहा है. पर्यटकों के मनोरंजन के लिए कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply