IndiaTrending

कार/बाइक/स्कूटी के शीशे पर जमी फॉग, कुछ आसान से हैक, और चमक जाएगा कोई भी मिरर

मिरर पर नहीं जमेगी फॉग
Image Source : MOTOR SPARK 2.0/YT

कार, बाइक या फिर स्कूटी में लगे मिरर्स पर फॉग जम जाए, तो ड्राइव करना काफी ज्यादा मुश्किल हो जाता है। फॉग की वजह से विजिबिलिटी बहुत कम हो जाती है, जिससे हादसे का खतरा बढ़ जाता है। अगर आप भी मिरर्स पर जमे फॉग से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो कुछ ट्रिक्स आपके लिए काफी ज्यादा मददगार साबित हो सकती हैं। सबसे अच्छी बात ये है कि इस तरह की ट्रिक्स को किसी भी मिरर को चमकाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

आजमाएं ये देसी जुगाड़- क्या आप घर पर एंटी-फॉग सॉल्यूशन बनाना चाहेंगे? सबसे पहले एक स्प्रे वाली बॉटल में पानी निकाल लीजिए। अब इसी बॉटल में सिरका भी एड कर लीजिए। पानी और सिरके का मिश्रण एंटी फॉग सॉल्यूशन की तरह काम कर सकता है। कार/बाइक/स्कूटी या फिर किसी भी मिरर पर इस मिश्रण से स्प्रे कीजिए। अब एक साफ और सूखे कपड़े से इस मिश्रण को पोछ लीजिए। इस मिश्रण की मदद से मिरर पर फॉग और नमी नहीं जमती है।

यूज कर सकते हैं शेविंग क्रीम- आप भी इस बात को जानने के बाद काफी ज्यादा हैरान हो सकते हैं कि शेविंग क्रीम की मदद से फॉग को मिरर पर जमा होने से रोका जा सकता है। ये ट्रिक बेहद आसान है। सबसे पहले शेविंग क्रीम को मिरर की सतह पर लगा लीजिए। थोड़ी देर के बाद एक साफ और सूखे माइक्रोफाइबर कपड़े से शीशे को अच्छी तरह से पोछकर साफ कर लीजिए। इस हैक से मिरर पर फॉग नहीं जमेगी।

गौर करने वाली बात- कार, बाइक या फिर स्कूटी के मिरर्स पर जमे फॉग को हटाए बिना कभी भी ड्राइव नहीं करना चाहिए। आपको जो लापरवाही छोटी लग रही है, वो आपकी जान पर भी हावी हो सकती है। एक छोटी सी चूक हादसे के खतरे को बढ़ा सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस तरह के हैक्स की मदद से न केवल कार, बाइक और स्कूटी के मिरर्स पर फॉग को जमने से रोका जा सकता है बल्कि बाथरूम मिरर या फिर किसी भी मिरर को नमी से बचाया जा सकता है।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स केवल आम जानकारी के लिए हैं। Satya Report किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply