सिद्धार्थनगर: उत्तर प्रदेश में कोहरे का कोहराम जारी है। प्रदेश में भीषण कोहरे ने 11 लोगों की जान ले ली। कोहरे के कारण सड़क दुर्घटनाओं के मामले सामने आए हैं। शनिवार को इस प्रकार से हादसे सामने आए। सिद्धार्थनगर, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, कानपुर से बागपत, बदायूं तक हादसों ने लोगों को दहलाया। सड़क हादसों में मासूमों समेत 11 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 95 लोगों के इसमें घायल होने की बात सामने आई है। घायलों में 40 स्कूली बच्चे भी शामिल हैं, जिनमें से छह की हालत गंभीर बनी हुई है।
सिद्धार्थनगर में 40 बच्चे घायल
सिद्धार्थनगर के ढेबरुआ के राष्ट्रीय राजमार्ग-730 पर मदरहिया गांव के पास शनिवार सुबह घने कोहरे के बीच साइकिल सवार स्कूली बच्चे को बचाने के प्रयास में दो स्कूली वाहन पलट गए। हादसे में दोनों वाहनों में सवार 40 बच्चे घायल हो गए, जिनमें से छह की हालत नाजुक देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। सुबह नौ बजे हुए हादसे में दर्सगाह जामिया तुस्सालिहात इस्लामिया स्कूल अकरहरा की बस और सनराइज पब्लिक स्कूल तुलसियापुर की वैन पलटी थी।
प्रतापगढ़ में 23 घायल
प्रतापगढ़ में प्रयागराज-अयोध्या राजमार्ग पर शनिवार सुबह बस की टक्कर से एक अन्य यात्री वाहन के पलटने से 23 यात्री घायल हो गए। सभी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि वाहन में संत कबीर नगर जनपद के साठा थानाक्षेत्र के लोहरौली गांव के 37 लोग मौनी अमावस्या पर स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे थे।
सुलतानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर हादसा
सुल्तानपुर के दोस्तपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार रात करीब एक बजे ट्रक ने पिकप में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में पिकअप सवार तीन मजदूरों की मौत हो गई और सात गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, पिकअप चालक वीरू रायबरेली से 14 मजदूरों को लेकर आजमगढ़ जा रहा था। घना कोहरा होने के कारण रास्ते में तेज रफ्तार ट्रक ने आगे चल रहे पिकप में टक्कर मार दी।
दूसरी तरफ, बल्दीराय में पूर्वाचल एक्सप्रेसवे की सर्विस लेन पर डीह के पास पिकअप की टक्कर से भखरी गांव निवासी बुबराज सिंह (18) की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, युवराज बाइक से स्कूल जा रहा था। वहीं, शुक्रवार देर रात माघ मेला जा रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी में कोहरे के बीच अज्ञात वाहन ने सामने से टक्कर मार दी। हादसे में करीब 12 श्रद्धालु घायल हो गए। इनमें से पांच की हालत नाजुक बनी हुई है।
कानपुर में पलटी वैन
कानपुर के नरवल के महाराजपुर हाइवे पर नगरा गांव के सामने शनिवार शाम बिंदकी फतेहपुर से रामादेवी जा रही वैन टायर फटने से पलट गई। हादसा होता देख राहगीरों ने किसी तरह अंदर फंसे लोगों को निकाला। बैन में सवार दस लोगों में से गंभीर रूप से घायल महिला को अस्पताल में भर्ती
करवाया गया है।
बांदा में बुजुर्ग की मौत
बांदा के कटरा मोहल्ला निवासी मीरा निगम (60) शनिवार की दोपहर परिवार के साथ ई-रिक्शे से मबई बाईपास बागेश्वर धाम की कथा सुनने जा रही थी। इसी दौरान जीआईसी मैदान के पास ई-रिक्शा पलटने से मीरा गंभीर रूप से घायल हो गई। प्राथमिक उपचार के बाद रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज ले जाई जा रही थी। रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
अमेठी-शाहजहांपुर में हादसे
अमेठी के भालेसुल्तान शहीद स्मारक के अढनपुर गांव के पास शनिवार शाम एक तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से अढनपुर निवासी गुलशन कुमार (15) की मौत हो गई। वहीं, शाहजहांपुर के मौरानपुर कटरा-जलालाबाद हाइवे पर शनिवार सुबह करीब आठ बजे घने कोहरे में चार वाहन टकरा गए। हादसे में दो टैंकर चालकों की मौके पर मौत हो गई। एक की पहचान संभल निवासी राजपाल (50) के रूप में हुई है। दूसरे की पहचान नहीं हो सकी। हादसे के बाद सड़क पर जाम लग गया, पुलिस ने क्रेन से वाहन हटवाए।
मेरठ में मासूम की मौत
मेरठ के पल्लवपुरम में शुक्रवार रात घने कोहरे के कारण कार नाले में जा गिरी। हादसे में कार में सवार 18 माह के बच्चे की मौत हो गई। कार सवार परिवार एक कार्यक्रम से लौट रहा था। पुलिस ने क्रेन से कार निकलवाई।
बरेली-मुजफ्फरनगर हादसे में लोग घायल
बरेली के शाही-फतेहगंज पश्चिमी मार्ग पर कोहरे के कारण दिल्ली पब्लिक स्कूल की बस पिकअप से टकरा गई। गनीमत रही कि बस में बच्चे नहीं थे। बस ड्राइवर और पिकअप ड्राइवर को मामूली चोटें आई। वहीं, मुजफ्फरनगर में दिल्ली-देहरादून हाइवे पर संधावली पुल के पास भूसा लदा ट्रक डिवाइडर पर चढ़कर पास से गुजर रही कार पर पलट गया। हादसे में कार सवार हरियाणा निवासी दंपती घायल हो गए।
अमरोहा में नेशनल हाइवे पर शनिवार सुब्रह कोहरे के बीच दस से ज्यादा वाहन आपस में टकरा गए। हादसे में छह लोग से अधिक लोग घायल हो गए। वहीं, बागपत के मवीकला क्षेत्र में दिल्ली-देहरादून हाइवे पर घने कोहरे के बीच दो कारें टकरा गई। हादसे में छह लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
बदायूं से भी हादसे की खबर सामने आई है। बिसौली क्षेत्र में मुरादाबाद-फर्रुखाबाद हाइवे पर अनियंत्रित होकर पलटे ट्रक में आग लग गई। गनीमत रही कि चालक को समय रहते सुरक्षित निकाल लिया गया। इससे बड़ा हादसा होने से बच गया।



