CrimeIndia

सुपौल में पूर्व मुखिया प्रत्याशी को अपराधियों ने मारी गोली, मचा हड़कंप

सुपौल: सुपौल में एक बार फिर अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है. अपराधियों ने सरेआम पूर्व मुखिया प्रत्याशी को अपराधियों ने गोली मार दी.

इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप का माहौल है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. दरअसल आपको बता दें कि बैखौफ अपराधियों ने हरियाही पंचायत के पूर्व मुखिया प्रत्याशी जगदीश ठाकुर को गोली मार दी. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौका ए वारदात से फरार हो गये. गनीमत रही कि गोली जगदीश ठाकुर के पीठ में लगी है. आनन-फानन में उसे अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया.

इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉ. विजय कुमार ने बताया कि जगदीश ठाकुर के पीठ में गोली लगी है. घटना की सूचना मिलते ही निर्मली थानाध्यक्ष सियावर मंडल पुलिस बल के साथ निर्मली अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे और घटना की तहकीकात की. जख्मी जगदीश ठाकुर ने बताया कि वे निर्मली बाजार से घर लौट रहे थे. इसी क्रम में जैसे ही वह जरौली मंदिर के पास पहुंचे तो बाइक पर सवार दो अपराधियों ने अचानक उन पर गोली चला दी और फरार हो गया. पुलिस ने बताया कि घटनास्थल के आसपास गश्ती बढ़ा दी गई है और अपराधियों की पहचान के लिए तकनीकी जांच भी शुरू कर दी. गई है.

वहीं ग्रामीणों में इस घटना को लेकर दहशत का माहौल है. एसपी शरथ आरएस ने बताया कि जख्मी खतरे से बाहर हैं. गोलीकांड में शामिल बदमाशों की जांच के लिए तकनीकी टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया. गोलीकांड में जख्मी पूर्व मुखिया प्रत्याशी व पीठ में लगी गोली है. जख्मी के बयान पर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है. गोलीकांड के बाद लोगों में दहशत व्याप्त है. लोग प्रशासन से मामले की उचित जांच कर कड़ी कार्रवाई की बात कह रहे हैं.

 

 

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply