
Image Source : FREEPIK
पंजाब के तरन तारन से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसे सुनकर पुलिस भी हैरत में पड़ गई। दरअसल, एक सहेली गांव में दुल्हन को लेकर फरार हो गई और जाते जाते उसने दुल्हन के भाई को खुले तौर पर कई बार धमकाया था कि यदि शादी कहीं और कर दी गई तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। ये अजीबोगरीब प्रेम कहानी दो समलैंगिक छात्राओं की है जो शादी करने के इरादे से घर से फरार हो गई हैं। दोनों आपस में सहेलियां थीं और एक दूसरे के काफी करीब थीं।
मां ने रोते हुए बताई कहानी
अजीबोगरीब ये प्रेम कहानी तरन तारन जिले के थाना सिटी क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला मुरादपुरा की है। महिला ने थाने में की गई शिकायत में कहा है कि मेरी बेटी को उसके साथ पढ़ने वाली गांव की ही उसकी सहेली बहला-फुसलाकर घर से भगा कर ले गई है। महिला ने बताया कि मेरी बेटी की 14 जनवरी को शादी होने वाली थी, लेकिन इस तरह से भागने की चर्चा फैल जाने से अब होने वाले दूल्हे ने शादी करने से इनकार कर दिया है।
महिला ने बताया कि मेरी बेटी और उसकी सहेली दोनों ने 9वीं से लेकर 12वीं क्लास तक एक साथ पढ़ाई की है और स्कूल से ही दोनों की दोस्ती गहरी हो गई थी। मेरी बेटी की सहेली ने लड़कों की तरह बाल कटवा रखा है और वह लड़कों की ही तरह रहती है। हमें इसमें कोई आपत्ति नहीं थी मेरी बेटी अक्सर उसके घर जाती थी और वो भी हमारे घर आती थी। दोनों ज्यादातर समय साथ बिताती थीं। हमें किसी तरह का कोई शक नहीं हुआ था।
रोते हुए मां ने बताया, मेरी बेटी की शादी 14 जनवरी को तय हुई थी, घर में शादी की तैयारी चल रही थी और रिश्तेदारों में शादी के कार्ड भी बांटे जा रहे थे। ये देखते ही बेटी की सहेली गुस्से में थी और मेरे बेटे को बार बार धमका रही थी कि उसकी शादी कहीं और नहीं हो सकती है। महिला का आरोप है कि इन्हीं धमकियों के बाद मोहल्ले की वो लड़की बेटी को अपने साथ भगा कर ले गई।
पुलिस ने कही ये बात
शादी के बीच दुल्हन के गायब होने के बाद परिवार ने रिश्तेदारों और जान-पहचान वालों के काफी ढूंढा और जब कोई सुराग नहीं लगा तो बात सामने आई कि दोनों घर से भाग गई हैं। थाने में मामला दर्ज होने के बाद सिटी थाने के एसएचओ अमरीक सिंह ने बताया, ये चौंकाने वाला मामला है और इसकी गंभीरता से जांच की जा रही है। दोनों सहेलियों की लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है। दोनों के बरामद होने के बाद बयान दर्ज किए जाएंगे और पूछताछ की जाएगी।




