CricketIndia

गंभीर-रोहित-कोहली विवाद सुलझाने मैदान में उतरे प्रज्ञान ओझा, टीम इंडिया के साथ अचानक जुड़े

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के बीच भारतीय क्रिकेट टीम का ड्रेसिंग रूम एक बार फिर सुर्खियों में है। हेड कोच गौतम गंभीर और टीम के दिग्गज खिलाड़ियों रोहित शर्मा व विराट कोहली के बीच मतभेद बढ़ने की खबरों ने बीसीसीआई को दखल देने पर मजबूर कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बातचीत लगभग बंद हो चुकी है और माहौल तनावपूर्ण बताया जा रहा है।

इसी स्थिति को संभालने के लिए बोर्ड ने बड़ा कदम उठाते हुए सेलेक्टर प्रज्ञान ओझा को टीम के साथ जोड़ा है। उन्हें पहले रांची भेजा गया और फिर वह रायपुर पहुंचे, जहां दूसरा वनडे खेला जाना है। माना जा रहा है कि ओझा का काम इन तीन दिग्गजों के बीच बढ़ते तनाव को कम करना और हालात सामान्य बनाना है।

रायपुर एयरपोर्ट पर प्रज्ञान ओझा और विराट कोहली की गहन बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसने अटकलों को और बढ़ा दिया है। 2027 वर्ल्ड कप को लेकर कोहली और रोहित के भविष्य पर भी चर्चाएं तेज हैं, जिससे वातावरण और अस्थिर हो गया है।

रिपोर्ट्स यह भी बताती हैं कि ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और रोहित शर्मा के बीच भी बातचीत न के बराबर थी। अब गंभीर और कोहली के बीच बढ़े मतभेद स्थिति को और जटिल बना रहे हैं। रांची वनडे में कोहली के शतक के बाद प्लेयर ऑफ द मैच लेते समय गंभीर को नजरअंदाज करने वाला वायरल वीडियो विवाद को और हवा दे चुका है।

बीसीसीआई की बैठक रायपुर में होने की संभावना थी, लेकिन फिलहाल उसे आगे बढ़ाया जा सकता है। माना जा रहा है कि विशाखापत्तनम में तीसरे वनडे के बाद इस मामले पर किसी बड़े फैसले तक पहुंचा जा सकता है।

कोहली और गंभीर के बीच खटास नई नहीं है। कोहली के टेस्ट संन्यास के बाद दोनों के विचारों में मतभेद सार्वजनिक हुए, खासकर गंभीर की टीम-फर्स्ट नीति और सुपरस्टार कल्चर के प्रति सख्त रुख को लेकर। रोहित और कोहली जैसे वरिष्ठ खिलाड़ियों के साथ यह टकराव टीम के माहौल को प्रभावित कर रहा है।

अब सबकी नजर इस बात पर टिकी है कि प्रज्ञान ओझा की मध्यस्थता और बीसीसीआई के हस्तक्षेप से विवाद किस दिशा में जाता है और क्या टीम इंडिया आने वाले मैचों से पहले एकजुट होकर आगे बढ़ पाती है।

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply