
Dating Par Jane Se Pehle Kya Karen: प्यार और रोमांस का प्रतीक वैलेंटाइन वीक बस कुछ दिनों में शुरू होने वाला है। वैलेंटाइन वीक शुरू होते ही हर तरफ प्यार का माहौल होता है। जैसा कि आप जानते है कि, यह वीक 7 से 14 फरवरी तक मनाया जाता है। ‘वैलेंटाइन डे’ किसी भी प्रेमी-जोड़े के लिए बेहद ही खास दिन होता है। चाहे अनमैरिड कपल्स हो या मैरिड कपल्स हो। इस दिन को जितना अनमैरिड कपल्स इंज्वॉय करते हैं, उतना ही मैरिड कपल्स भी।
ऐसे में अगर आप अपने पार्टनर के साथ पर कहीं बाहर जाने का प्लान बना रहे हैं और यह आपका पहला एक्सपेरियंस है तो यह लेख आपके लिए है। यहां हम आपको 4 ऐसे टिप्स बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप बिना ज्यादा कोशिश किए अपने पार्टनर को इंप्रेस कर सकते हैं।
पार्टनर को इंप्रेस करने के लिए क्या करें? |
अपनी पहली डेट को यादगार बनाने के लिए नर्वस होने के बजाय हमारे बताए गए टिप्स को फॉलो करें-
-
कॉन्फिडेंस पर करें फोकस
पहली बार मिलने की खुशी में कई लोग जरूरत से ज्यादा ओवरएक्ट करने लगते हैं। दिखावा करने की कोशिश में पार्टनर इंप्रेस होने के बजाय असहज महसूस कर सकता है। इसलिए हल्की मुस्कान, सही आई कॉन्टैक्ट और पॉजिटिव बॉडी लैंग्वेज के ज़रिए अपना कॉन्फिडेंस दिखाएं। सादगी और सहजता ही सबसे ज्यादा आकर्षक होती है।
-
बात करना ही नहीं, सुनना भी है जरूरी
डेट पर सिर्फ अपनी बातें करना काफी नहीं होता। सामने वाले की बातों को ध्यान से सुनें और सोच-समझकर जवाब दें। बीच-बीच में सवाल पूछना यह दिखाता है कि आप वाकई इंटरेस्टेड हैं। साथ ही अपने बारे में भी ईमानदारी से बताएं, ताकि बातचीत बैलेंस में रहे।
-
छोटी-छोटी बातों का रखें ध्यान
महंगे गिफ्ट्स से ज्यादा असर छोटी-छोटी समझदारी भरी बातों का होता है। समय पर पहुंचना, बैठने के लिए कुर्सी खिसकाना, खाने के लिए का ध्यान रखना आपकी मैच्योरिटी को दर्शाता है।
-
फोन से बनाएं दूरी
डेट के दौरान बार-बार फोन देखना एक बड़ा टर्न-ऑफ हो सकता है। बेहतर होगा कि फोन साइलेंट पर रखें और पूरा ध्यान सामने बैठे व्यक्ति पर दें। इससे बातचीत बेहतर होगी और आप दोनों के बीच कनेक्शन मजबूत बनेगा।



