BusinessIndia

Gold-Silver Rate Today: रुपए की कमजोरी से पड़ा गोल्ड पर असर, आज इतना हो गया 10 ग्राम सोने का रेट

Gold-Silver Rate Today: रुपए की कमजोरी से पड़ा गोल्ड पर असर, आज इतना हो गया 10 ग्राम सोने का रेट

गोल्ड प्राइस टुडे

Gold-Silver Rate Today: देश में सोने और चांदी की कीमतों में एक बार फिर उछाल देखने को मिला है. 4 दिसंबर की सुबह बाजार खुलते ही गोल्ड रेट में बढ़त दर्ज की गई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में मजबूती और रुपये की गिरावट ने घरेलू बाजार में भी कीमतें ऊपर खींच दी हैं. निवेशक और ज्वेलरी खरीदने वाले दोनों इस बदलाव पर नजर रखे हुए हैं.

सोने की कीमतों में तेज रफ्तार

पिछले कुछ दिनों से दबाव में चल रहे सोने ने आज फिर तेजी पकड़ी है. दिल्ली में ₹1,30,740 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया है. मुंबई में यह कीमत थोड़ी कम है, जहां 24 कैरेट सोना ₹1,30,590 पर ट्रेड हो रहा है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी गोल्ड मजबूत दिखाई दिया और इसका हाजिर भाव $4,207.67 प्रति औंस के पास बना हुआ है. डॉलर के मुकाबले रुपये के रिकॉर्ड निचले स्तर ने भी कीमतों में तेजी ला दी है.

देश के प्रमुख शहरों में 22 और 24 कैरेट सोने के रेट इस प्रकार हैं:

इन रेट्स में और बदलाव दिन भर में ग्लोबल मार्केट और रुपए की चाल पर निर्भर करता है.

फेडरल रिजर्व की बैठक पर नजर

दुनिया भर की नजर अब अमेरिकी फेडरल रिजर्व की 910 दिसंबर को होने वाली बैठक पर टिकी है. बाजार को उम्मीद है कि फेड ब्याज दरों में नरमी ला सकता है. अगर ब्याज दरें घटती हैं, तो निवेशक बॉन्ड की बजाय सोने में पैसा लगाते हैं, जिससे गोल्ड की कीमत और ऊपर जा सकती है. यही वजह है कि ट्रेंड पहले से ही तेजी की तरफ झुका हुआ दिख रहा है.

चांदी भी महंगी – कीमतों में बढ़त

सोने के साथ चांदी के रेट ने भी छलांग लगाई है. आज चांदी का भाव ₹1,91,100 प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी $58.47 प्रति औंस पर ट्रेड कर रही है. विशेषज्ञों का कहना है कि सोने की तरह चांदी की कीमतों पर भी डॉलर इंडेक्स, रुपया और ग्लोबल डिमांड का बड़ा असर पड़ता है.

सोना-चांदी क्यों हो रहे महंगे?

रुपए की कमजोरी, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की बढ़ती कीमतों, निवेशकों का सेफ एसेट की ओर रुख, फेड की ब्याज दरों को लेकर उम्मीदें इन सभी कारणों ने मिलकर आज सोना-चांदी दोनों के रेट को ऊपर पहुंचा दिया है.

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply