IndiaUttar Pradesh

दोस्तों संग पार्टी करने आया था नोएडा, हाईराइज सोसाइटी की बालकनी में मिली लाश… मची सनसनी

दोस्तों संग पार्टी करने आया था नोएडा, हाईराइज सोसाइटी की बालकनी में मिली लाश... मची सनसनी

मनीष की फाइल फोटो.

ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर में गुरुवार रात को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक युवक का शव सोसायटी की ऊंची इमारत की बालकनी में संदिग्ध हालत में पड़ा मिला. मृतक की पहचान सिकंदराबाद क्षेत्र के गांव निजामपुर निवासी 20 वर्षीय मनीष के रूप में हुई है. पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि मनीष अपने कुछ दोस्तों के बुलावे पर नोएडा आया था. दोस्तों ने पैरामाउंट सोसायटी के ओक टावर में एक फ्लैट किराये पर लिया हुआ था जहां सभी ने मिलकर पार्टी की थी.

पुलिस के मिली जानकारी के मुताबिक मनीष और उसके दोस्त रात में पार्टी के बाद सभी अपने अपने कमरों में सो गए थे सुबह के समय सोसायटी के कुछ लोगों ने बालकनी में एक युवक को नीचे पड़ा देखा पहले तो लोगों को समझ नहीं आया लेकिन पास जाकर देखने पर युवक मृत अवस्था में मिला. इसके बाद तुरंत डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी गई कुछ ही देर में सूरजपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल स्थल से मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

हत्या या आत्महत्या, पुलिस हर पहलू से कर रही जांच

सूरजपुर थाना प्रभारी विनोद कुमार का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला बालकनी से गिरने का लग रहा है. लेकिन यह आत्महत्या है, किसी तरह की धक्का मुक्की या फिर आपराधिक घटना, इस पर अभी कुछ भी साफ नहीं कहा जा सकता. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि पार्टी के दौरान शराब या किसी अन्य नशे का सेवन किया गया था या नहीं. मृतक किसी मानसिक तनाव में तो नहीं था?

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बालकनी,फ्लैट और आसपास के इलाके का बारीकी से निरीक्षण किया है. शुरुआती जांच में कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है. फ्लैट पर मौजूद दोस्तों से भी पूछताछ की गई, जिन्होंने बताया कि उन्हें रात में किसी तरह की कोई आवाज या झगड़े की जानकारी नहीं हुई.पुलिस ने एहतियातन फ्लैट को सील कर फॉरेंसिक जांच शुरू कर दी है ताकि कोई अहम सबूत न छूटे.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगा खुलासा

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा. फिलहाल पुलिस हत्या आत्महत्या और दुर्घटना तीनों एंगल से जांच कर रही है और किसी भी संभावना से इनकार नहीं किया जा रहा है. वही मृतक के परिजनों को भी इसकी जानकारी दे दी गई है.

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply