CrimeIndia

‘मस्जिद हमें सौंपो, नहीं तो…’, सहारनपुर में आपस में भिड़े मुस्लिम गुट, बरसाए ईंट-पत्थर; Video

'मस्जिद हमें सौंपो, नहीं तो...', सहारनपुर में आपस में भिड़े मुस्लिम गुट, बरसाए ईंट-पत्थर; Video

पत्थरबाजी का वीडियो भी आया सामने.

यूपी के सहारनपुर में मस्जिद की जिम्मेदारी (मोहतमिम) बदलने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हिंसक झड़प में बदल गया. आरोप है कि दोनों ओर से छतों पर चढ़कर ईंट-पत्थर बरसाए गए और लाठी-डंडे व धारदार हथियारों से हमला किया गया. घटना में महिलाओं समेत कई लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इसका वीडियो भी वायरल हुआ है.

मामला थाना नागल के गांव दानियालपुर उर्फ नौजली का है. यहां मस्जिद के मोहतमिम को लेकर बीते कई दिनों से विवाद चला आ रहा था. दोनों पक्ष एक-दूसरे पर मस्जिद की जिम्मेदारी को लेकर दबाव बनाने और धमकाने के आरोप लगा रहे हैं. एक पक्ष का आरोप है की घर में घुसकर हमला किया गया और दरवाजे तोड़े गए हैं. इकराम ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गांव के ही अब्दुल रहमान, गय्यूर, युनुस, सलीम, मुंतजिर और कादिर कई दिनों से मस्जिद की जिम्मेदारी को लेकर झगड़ा कर रहे थे.

इकराम के अनुसार, 6 जनवरी की सुबह करीब 8 बजे आरोपी लाठी-डंडे, कुल्हाड़ी और धारदार हथियार लेकर उसके घर में घुस आए. आरोप है कि हमलावरों ने घर के दरवाजे तोड़ दिए. मारपीट की और छतों पर चढ़कर ईंट-पत्थर बरसाए. इस हमले में इकराम को गंभीर चोटें आईं और जान-माल का खतरा पैदा हो गया.

वहीं, दूसरे पक्ष के अब्दुल रहमान ने अपनी तहरीर में आरोप लगाया कि इकराम और उसके साथियों ने मस्जिद को लेकर जबरन दबाव बनाया और नमाज पढ़ने से रोकने की धमकी दी. तहरीर के अनुसार, 5 जनवरी की शाम करीब 7 बजे कहा गया कि मस्जिद हमें सौंप दो, नहीं तो नमाज नहीं पढ़ने देंगे.

घरों की छतों से फेंके ईंट-पत्थर

6 जनवरी की सुबह करीब 7:30 बजे गाली-गलौच के बाद झगड़ा बढ़ गया और आरोप है कि इकराम पक्ष के लोगों ने घरों की छतों से ईंट-पत्थर फेंके. इस पथराव में अमरिशा पत्नी इरशाद के सिर में ईंट लगने से गंभीर चोट आई.

दोनों पक्षों ने करवाई FIR

पथराव की सूचना मिलते ही थाना नागल पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित किया. दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रॉस FIR दर्ज कर ली गई है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामला संवेदनशील है, इसलिए गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस के अनुसार, मेडिकल रिपोर्ट, प्रत्यक्षदर्शियों के बयान और उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर जांच की जा रही है. दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, गांव में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है और पुलिस लगातार निगरानी कर रही है.

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply