टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या चोट से पूरी तरह उबरकर मैदान पर वापसी के लिए तैयार हो चुके हैं। एशिया कप-2025 के दौरान लगी चोट के बाद से वह भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे, लेकिन अब उन्हें बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से फिटनेस क्लीयरेंस मिल गया है। पांड्या दोबारा राष्ट्रीय टीम के साथ जुड़ चुके हैं और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में उनके खेलने की संभावना बेहद मजबूत बताई जा रही है।
वापसी से पहले हार्दिक घरेलू क्रिकेट में भी अपनी लय परखते नजर आएंगे। वह दो दिसंबर को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बड़ौदा की टीम से पंजाब के खिलाफ मुकाबला खेलेंगे। यह मैच हैदराबाद में आयोजित होना तय है। इसके बाद चार दिसंबर को बड़ौदा का सामना गुजरात की टीम से होगा। इन दोनों मैचों में पांड्या की फिटनेस पर चयन समिति के नए सदस्य प्रज्ञान ओझा की विशेष नजर रहेगी। अगर टीम प्रबंधन उन्हें जल्द राष्ट्रीय टीम में नहीं बुलाता है, तो वह छह दिसंबर को हरियाणा के खिलाफ भी खेलते दिखाई दे सकते हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, हार्दिक ने 21 अक्टूबर से 30 नवंबर तक सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रहकर अपना रिहैब पूरा किया। इस दौरान उन्होंने सभी जरूरी प्रोटोकॉल्स का पालन किया और अब उन्हें अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों के लिए मंजूरी मिल चुकी है। पांड्या पंजाब के खिलाफ मैच से पहले ही बड़ौदा टीम से प्रशिक्षण और मैच की तैयारियों के लिए जुड़ गए थे।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की टी20 सीरीज नौ दिसंबर से शुरू होगी और इसका समापन 19 दिसंबर को अहमदाबाद में खेले जाने वाले अंतिम मुकाबले के साथ होगा। इस सीरीज से पहले पांड्या का फिट होना भारतीय टीम के लिए बड़ी राहत माना जा रहा है। उनकी ऑलराउंड क्षमता टीम को संतुलन और मजबूती देने में अहम भूमिका निभाती रही है, जिसे ध्यान में रखते हुए टीम प्रबंधन और प्रशंसक उनकी वापसी को लेकर बेहद उत्साहित हैं।




