
Image Source : REPORTER INPUT
यूपी के हापुड़ में नगर कोतवाली क्षेत्र की फ्रीगंज रोड पर दबंगों ने एक बुजुर्ग चावल व्यापारी के साथ न केवल मारपीट की, बल्कि उन पर पालतू कुत्ता (पिटबुल) छोड़कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल है घटना के बाद पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर 5 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मित्र के घर जा रहे थे बुजुर्ग व्यापारी
जानकारी के अनुसार, घटना 18 जनवरी 2026 की रात करीब 9:30 बजे की है। पीड़ित 58 वर्षीय व्यापारी मनोज कुमार गर्ग अपने एक मित्र से मिलने जा रहे थे। आरोप है कि फ्रीगंज रोड कचहरी के पास पहले से मौजूद राहुल शर्मा और उसके साथियों ने व्यापारी को रोककर अभद्रता शुरू कर दी। जब व्यापारी ने विरोध किया, तो दबंग उन्हें जबरन खींचकर ‘केले गोदाम वाली गली’ में ले गए। वहां उन पर लात-घूसों और बेल्टों से हमला बोल दिया।
पिटबुल ने बुजुर्ग को बुरी तरह नोंचा
घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें करीब 1 दर्जन युवक बुजुर्ग व्यापारी को घेरकर बेरहमी से पीटते नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि करीब 10-12 युवक व्यापारी को घेरकर पीट रहे हैं। इसी दौरान दबंगों ने अपने साथ लाए पालतू कुत्ते को व्यापारी पर छोड़ दिया। कुत्ते ने बुजुर्ग को बुरी तरह नोंचा और काटा। जब पीड़ित का बेटा शुभम और उनका साथी अमन चौधरी उन्हें बचाने पहुंचे, तो आरोपियों ने उन्हें भी नहीं बख्शा। हमले में अमन चौधरी के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं, जिससे वह मौके पर ही बेहोश हो गया।
घटना का वीडियो CCTV में कैद-
पुलिस ने लिया एक्शन
पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आज 19 जनवरी को आरोपियों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज कर ली है। शिकायत के अनुसार, पीड़ित मनोज कुमार गर्ग जब अपने मित्र से मिलने जा रहे थे, तब राहुल शर्मा और उसके साथियों अमन मोमोज, एन.डी. शर्मा उर्फ नितिन शर्मा, अंशुल और सागर ने उन्हें रोककर गाली-गलौज की और जबरन गली में ले जाकर हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आए पीड़ित के बेटे शुभम और उनके साथी अमन चौधरी को भी गंभीर चोटें आई हैं। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ BNS की धारा 191(2), 115(2) , 126(2), 352 और 110 जैसी संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
(रिपोर्ट- निशांक शर्मा)




