IndiaTrending

इधर दर्दनाक हादसे में हुई अजित पवार की मौत…उधर दुकान खोलकर बैठ गए ज्योतिषी, सामने आए कई चौंकाने वाले दावे

इधर दर्दनाक हादसे में हुई अजित पवार की मौत…उधर दुकान खोलकर बैठ गए ज्योतिषी, सामने आए कई चौंकाने वाले दावे

Ajit Pawar Plane Crash: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और एनसीपी के मुखिया अजित पवार की बुधवार सुबह एक दर्दनाक प्लेन क्रैश में मौत हो गई। महाराष्ट्र सहित समूचे देश में कोहराम मचा हुआ है। राज्य में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित कर दिया गया है। लेकिन इस बीच कुछ ज्योतिषविद् इस हादसे पर अपनी दुकान खोलकर बैठ गए हैं।

एक तरफ महाराष्ट्र में सत्ता की धुरी रहे पवार परिवार और एनसीपी में मातम पसरा हुआ है। तो दूसरी तरफ ज्योतिषविदों ने आपदा में अवसर तलाश लिया है। हर एक ज्योतिष अपना कोई न कोई पुराना दावा इस हादसे से जोड़कर सच साबित करने पर तुला हुआ है। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि किसने कौन सा दावा किया था और उसकी असलियत क्या है?

क्या हैं दावे और उनकी हकीकत?

अजित पवार की मौत की पहले ही भविष्यवाणी करने वाला पहला दावा सामने आया ज्योतिषविद अंकित त्यागी का। जैसे ही विमान क्रैश में अजित पवार की मौत हुई अंकित त्यागी के दो वीडियो वायरल होने लगे। एक में वह दावा करते हैं कि फरवरी मार्च में कोई प्लेन क्रैश होगा। दूसरे वीडियो में वह 2026 में किसी बड़े नेता की मौत का दावा करते हैं। इस वीडियो को उन्होंने आज अपनी स्टोरी पर भी लगा रखा है।

 

View this post on Instagram

 

क्या है इंस्टाग्राम रील की असलियत?

पहले वीडियो के दावे को सत्यता की कसौटी पर परखें तो वह गलत साबित होता है। क्योंकि प्लेन क्रैश की बात फरवरी मार्च में की गई है, जबकि अजित पवार का प्लेन जनवरी में क्रैश हुआ है। वहीं, दूसरी वीडियो भविष्यवाणी नहीं बल्कि कॉमन प्रिडिक्शन है। क्योंकि वीडियो कहा गया कि 2026 में किसी बड़े नेता की मौत होगी। भारत में कितने ही बड़े नेता हैं। तमाम उम्रदराज भी हैं। इस लिहाज से ऐसे प्रिडिक्शन सच होने ही हैं। लेकिन इस प्रिडिक्शन को अजित पवार की मौत से जोड़कर साझा किया जाने लगा है।

एक्स पोस्ट में ज्योतिष ने किया दावा

एक और ज्योतिषविद प्रशांत किनी ने भी अपने एक पुराने एक्स पोस्ट को ‘कोट’ करते हुए दावा किया, “मैंने भविष्यवाणी की थी कि दिसंबर 2025 से फरवरी 2026 के बीच एक अनुभवी राजनेता की मौत हो जाएगी। महाराष्ट्र के की एक हवाई दुर्घटना में मौत हो गई।”

भ्रामक-अर्द्धसत्य निकली भविष्यवाणी

इस दावे की सच्चाई भी भ्रामक निकली। क्योंकि जिस पोस्ट को उन्होंने कोट किया उसमें लिखा है कि कुछ भारतीय अनुभवी राजनेता जो कभी मुख्यमंत्री या केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं, वे दिसंबर 2025 से फरवरी 2026 के बीच दुनिया छोड़ सकते हैं। इसे अजित पवार की मौत से जोड़ना बिलकुल गलत है। क्योंकि अजित पवार अनुभवी राजनेता तो थे, लेकिन न ही वह मुख्यमंत्री रहे हैं और न ही केंद्रीय मंत्री।

क्या है श्रुति द्विवेदी का प्रिडिक्शन?

अजित पवार की मौत पर एक और दावा सामने आया ज्योतिषविद् श्रुति द्विवेदी का। उन्होंने एक पुराने फेसबुक पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा कि उन्होंने 2019 में ही यह भविष्यवाणी कर दी थी। पोस्ट के साथ उन्होंने अपना व्हाट्सएप नंबर और इंस्टाग्राम हैंडल भी साझा किया है।

श्रुति के दावे की हकीकत क्या है?

श्रुति द्विवेदी की पुरानी पोस्ट में लिखा था कि ()। इस दावे की सच्चाई पर आएं तो कहानी अलग ही समझ आती है। दरअसल, 2019 में 23 नवंबर को अजित ने बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनवा दी और खुद डिप्टी सीएम की शपथ ले ली। इस घटना के 5 दिन बाद यानी 28 नवंबर को अजित ने फिर पलटी मारी और चाचा के साथ आकर उद्धव ठाकरे की सरकार बनवा दी।

इसी 28 नवंबर को श्रुति द्विवेदी ने यह पोस्ट की थी। तब अजित पवार चर्चा में थे। गूगल और सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे थे। ऐसा कहा जा रहा है कि यह पोस्ट तब रीच बढ़ाने के उद्देश्य से की गई होगी। क्योंकि 6 साल पहले किया गया यह प्रिडिक्शन सटीक होता तो इसे दोहराया जाता। लेकिन ऐसा नहीं किया गया।

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply