CrimeIndia

बरेली: खाली प्लॉट पर मृत गोवंश के अवशेष फेंके जाने से लोगों में गुस्सा, हिंदू जागरण मंच ने सौंपा ज्ञापन

 

बरेली: बरेली इज्जतनगर थाना क्षेत्र में स्थित एक खाली मैदान में बार-बार मृत गोवंश के अवशेष फेंके जाने से स्थानीय निवासियों में भारी रोष व्याप्त है. यह मामला अब केवल धार्मिक भावनाओं तक सीमित न रहकर स्वच्छता, स्वास्थ्य और कानून-व्यवस्था से भी जुड़ गया है. बन्नू बालनगर, बड़ी बिहार और परवाना नगर के पीछे स्थित बग्गा ग्राउंड नामक खाली प्लॉट में लगातार मृत पशुओं के अवशेष मिलने से क्षेत्र में दुर्गंध फैल रही है और संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ गया है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि खुले में पड़े मृत पशुओं के अवशेषों से वातावरण दूषित हो रहा है, जिससे बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं के स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ सकता है. साथ ही यह स्थिति क्षेत्र में तनाव और अशांति का कारण भी बनती जा रही है.

इस गंभीर समस्या को लेकर हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। मंच के पदाधिकारी स्वदेश शर्मा ने बताया कि पुलिस और संबंधित विभागों को कई बार अवगत कराने के बावजूद अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि बाहर से मृत गोवंश को लाकर सुनियोजित तरीके से इस मैदान में फेंका जा रहा है.

स्वदेश शर्मा ने कहा कि बग्गा ग्राउंड के आसपास घनी आबादी वाला इलाका है, जहां बड़ी संख्या में परिवार रहते हैं। ऐसे में खुले में मृत पशुओं के अवशेष पड़े रहना गंभीर स्वास्थ्य संकट को जन्म दे सकता है.

हिंदू जागरण मंच ने जिला प्रशासन से क्षेत्र में नियमित निगरानी बढ़ाने, सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने तथा जिम्मेदार लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए तो स्थिति और अधिक गंभीर हो सकती है.

वहीं जिला प्रशासन ने ज्ञापन प्राप्त होने के बाद मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply