Bangladesh Hindu Cricketers: बांग्लादेश (Bangladesh) एक मुस्लिम बाहुल्य देश है, जहां 90 फीसद से ज्यादा मुस्लिम जनसंख्या रहती है। वहीं देश में तकरीबन सिर्फ 08% हिंदू हैं। इसके बावजूद बांग्लादेश क्रिकेट में वक्त-वक्त पर हिंदू क्रिकेट खेले हैं। 2026 के टी20 वर्ल्ड कप में भी हिंदू क्रिकेटर लिटन दास बांग्लादेश की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। तो आइए जानते हैं कि अब तक बांग्लादेश के लिए कौन-कौन से हिंदू क्रिकेटर खेले हैं।
1- रोनी तलुकदार (Bangladesh)
बांग्लादेश के लिए 1 वनडे और 11 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलने वाले रोनी तलुकदार का जन्म एक हिंदू परिवार में हुआ था। वह एक हिंदू क्रिकेटर थे।
2- सुभाशीष रॉय (Bangladesh)
बांग्लादेश के लिए 4 टेस्ट और 1 वनडे खेलने वाले सुभाशीष रॉय एक हिंदू क्रिकेटर थे।
3- धीमन घोष
लिस्ट में हिंदू क्रिकेटर धीमन घोष भी शामिल हैं, जिन्होंने बांग्लादेश के लिए 14 वनडे और 1 टी20 इंटरनेशनल मैच खेला।
4- तपश बैस्या
तपश बैस्या का अंतर्राष्ट्रीय ठीक-ठाक रहा। उन्होंने बांग्लादेश के लिए 21 टेस्ट और 56 वनडे मुकाबले खेले। गौर करने वाली बात यह है कि कभी तपश के धर्म को लेकर बात नहीं हुई, लेकिन सरनेम से जाहिर होता है कि वह एक हिंदू क्रिकेटर थे।
5- अलोक कपाली
आलोक कपाली ने बांग्लादेश के लिए तीनों फॉर्मेट खेलने वाले खिलाड़ी थे। उन्होंने अपने करियर में 17 टेस्ट, 69 वनडे और 7 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले। अलोक का जन्म 1 जनवरी, 1984 को बंगाली हिंदू परिवार में हुआ था।
6- सौम्या सरकार
सौम्या सरकार बांग्लादेश के स्टार खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने तीनों फॉर्मेट खेलते हुए 16 टेस्ट, 79 वनडे और 87 टी20 मैचों में हिस्सा लिया। सौम्या सरकार एक बंगाली हिंदू हैं।
7- लिटन दास
बंगाली हिंदू लिटन दास एक विकेटकीपर हैं। 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेश ने लिटन दास को टीम का कप्तान भी बनाया है। अब तक लिटन अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 52 टेस्ट, 95 वनडे और 120 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं।




