IndiaTrending

क्रॉकरी पर लगे सब्जी के पीले दाग कैसे छुड़ाएं, इस घोल में डालते ही चमकने लगेगी, मिनटों में हो जाएगी साफ

क्रोकरी कैसे साफ करें
Image Source : FREEPIK

आजकल लोगों को अच्छी क्रॉकरी रखने का भी शौक है। क्रॉकरी के खूबसूरत डिजाइन दिखने में अच्छे लगते हैं और इनमें खाना भी ज्यादा प्रेजेंटेबल लगता है। हालांकि क्रोकरी को साफ रखना भी अपने आप में एक बड़ा टास्क है, क्योंकि अक्सर सफेद रंग की क्रॉकरी खाने से गंदी हो जाती है। सब्जी और चाय के दाग लग जाते हैं जो नॉर्मल पानी से धोने पर साफ नहीं होते हैं। ऐसे में आप कुछ टिप्स को अपनाकर पुरानी गंदी क्रॉकरी को भी नए जैसा चमका सकते हैं।  

क्रॉकरी को साफ करने के घरेलू उपाय

बेकिंग सोडा का पेस्ट- एक कटोरे में 2 बड़े चम्मच बेकिंग सोडा डालें। इसमें कुछ बूंदें पानी डालकर पतला पेस्ट जैसा बना लें। अब एक स्क्रब लें और उसे इस पेस्ट में डुबोएं। इस पेस्ट से बर्तनों को रगड़ें और पेस्ट से बर्तन को अच्छी तरह कवर कर दें। इसे कम से कम 15-20 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें। अब उन्हें डिशवॉशिंग साबुन और गुनगुने पानी से धो लें।

टूथपेस्ट- एक साफ टूथब्रश पर मटर के दाने के बराबर टूथपेस्ट लगा लें। इसे बहते पानी के नीचे गीला करें और बर्तनों पर लगे दागों पर रगड़ दें। लगभग एक मिनट तक रगड़ते रहें और 5 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। अब गुनगुने पानी से बर्तनों को धो लें। टूथपेस्ट एक हल्का लेकिन असरदार क्लीनर है जो बर्तनों को साफ करने में भी मदद कर सकता है।

नमक और सिरका- नमक और सिरका दोनों ही हर तरह के दाग-धब्बों को हटाने में कारगर हैं। एक कटोरी में 2 बड़े चम्मच नमक और 4 बड़े चम्मच सफेद सिरका डालें। स्क्रब की मदद से इस पेस्ट को बर्तनों पर अच्छी तरह लगाएं और रगड़ें। बर्तनों को इस पेस्ट से 10 मिनट के लिए ढककर छोड़ दें और फिर इसे धोकर साफ कपड़े से पोंछ लें।

नींबू का रस- एक कटोरी में एक नींबू का रस निचोड़ लें। अब एक साफ मुलायम रेशों वाला टूथब्रश लें और उसे रस में डुबोएं। बर्तनों पर लगे पीले दागों को नींबू के रस से अच्छी तरह रगड़ें। अच्छी तरह रगड़ने के बाद बर्तनों को 10 मिनट के लिए अलग रख दें। बाद में गुनगुने पानी से धोकर सूती कपड़े से पोंछ लें।

गुनगुना पानी- अगर आप कोई भी उपाय नहीं करना चाहते तो सिर्फ गुनगुना पानी ही काफी है। एक बाल्टी में गर्म पानी भरें, लेकिन ध्यान रखें कि पानी उबलता हुआ गर्म न हो। क्योंकि इससे बर्तन टूट सकते हैं। बर्तनों को बाल्टी में डालें और 15-20 मिनट तक गर्म पानी में भिगोकर रखें। इससे जिद्दी दाग ​​ढीले हो जाते हैं। अब बर्तनों को नॉर्मल बर्तन धोने वाले साबुन और पानी से रगड़कर साफ करें।

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply