
Image Source : AARTI MADAN/YT
क्या आपने कभी मखाने की खीर खाई है? अगर नहीं, तो आपको कम से कम एक बार इस रेसिपी को जरूर ट्राई करके देखना चाहिए। पोषक तत्वों से भरपूर मखाने की खीर को बनाने में ज्यादा समय भी नहीं लगता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मखाने की खीर बनाने के लिए आपको 2 कप मखाने, एक लीटर फुल क्रीम दूध, 4 चम्मच चीनी, 2 छोटी चम्मच घी, एक छोटी चम्मच इलायची पाउडर और बारीक कटे हुए ड्राई फ्रूट्स की जरूरत पड़ेगी।
पहला स्टेप- सबसे पहले आपको एक पैन में घी और मखाने डालने हैं। अब सभी मखानों को घी में तब तक भूनिए, जब तक इनका रंग हल्का भूरा या फिर लाल न हो जाए।
दूसरा स्टेप- इसके बाद एक बर्तन में दूध निकाल लीजिए और इसे बॉइल होने के लिए गैस पर रख दीजिए। आपको दूध को तब तक बॉइल होने देना है, जब तक दूध थोड़ा सा गाढ़ा न हो जाए।
तीसरा स्टेप- जब तक दूध बॉइल हो रहा है, तब तक थोड़े से भुने हुए मखानों को अलग कर बाकी के मखानों को मिक्सर में एड कर पीस लीजिए जिससे मखानों का दरदरा पाउडर बन जाए।
चौथा स्टेप- इसके बाद आपको दूध में मखाने के दरदरे पाउडर को मिक्स कर लेना है। मखाने की खीर में चीनी और इलायची पाउडर भी मिला लीजिए।
पांचवां स्टेप- जब खीर गाढ़ी हो जाए, तब गैस बंद करके जो साबुत भुने हुए मखाने अलग से निकालकर रखे थे, उन्हें भी इसमें मिक्स कर लीजिए।
छठा स्टेप- आखिर में आप मखाने की खीर के स्वाद को बढ़ाने के लिए इसमें बारीक कटे हुए ड्राई फ्रूट्स भी मिला सकते हैं।
मखाने की खीर सर्व करने के लिए तैयार है। अगर आप चाहें, तो पहले इस खीर से भगवान को भोग भी लगा सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मखाने की खीर टेस्ट में तो लाजवाब होती ही है, साथ में इसे खाने से आपकी सेहत पर भी पॉजिटिव असर पड़ सकता है।




