
Image Source : FREEPIK
सर्दियों के मौसम में जब कुछ दिन धूप नहीं निकलती, तब कपड़ों को सुखाना काफी ज्यादा मुश्किल हो जाता है। अगर कपड़े ज्यादा देर तक गीले रहते हैं, तो उनके अंदर से अजीब सी महक भी आने लगती है। इस बार सर्दियों के मौसम में अगर आपको ऐसी परिस्थिति का सामना करना पड़े, तो आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। आप कुछ ट्रिक्स की मदद से सर्दियों में आसानी से अपने कपड़ों को सुखा सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे…
कारगर साबित होगा ड्रायर- आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि हेयर ड्रायर को कपड़े सुखाने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। आपको गीले कपड़ों को हैंगर पर टांगना है। अब आप हेयर ड्रायर ऑन करके कपड़े को काफी हद तक सुखा सकते हैं। अगर आपके घर में हीटर है, तो आप हीटर के सामने गीले कपड़े को रख सकते हैं। बस ध्यान रहे कि कपड़ों को हीटर के ज्यादा पास न रखें।
यूज कर सकते हैं कुर्सी- सबसे पहले गीले कपड़ों को कुर्सी पर टांग लीजिए। अगर आप चाहें तो कुर्सी की जगह हैंगर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। अब कुर्सी को किसी ऐसी जगह पर रख दें जहां से हवा क्रॉस होती हो। ऐसी कोई स्पेस नहीं भी है, तो आप कुर्सी को पंखे के नीचे रख दीजिए। थोड़ी देर तक फैन ऑन करके रखिए। आपके गीले कपड़े सूखने लग जाएंगे।
फायदेमंद साबित होगा तौलिया- बिना धूप के कपड़े सुखाने के लिए एक साफ और सूखा तौलिया निकाल लीजिए। अब गीले कपड़े को तौलिए में अच्छी तरह से लपेट लीजिए। इसके बाद तौलिए को हल्के हाथ से दबाएं जिससे कपड़े में मौजूद नमी सूख जाए। अगर कपड़े हल्के गीले रह गए हों, तो फिर आप प्रेस करके भी कपड़ों को काफी हद तक सुखा सकते हैं। प्रेस करने से पहले कपड़े के ऊपर एक पतला सा सूती कपड़ा रखना न भूलें।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स केवल आम जानकारी के लिए हैं। Satya Report किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।




